
– पुलिस अधीक्षक फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड के साथ घटनास्थल में ।
कानपुर । कानपुर नगर कर महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डोमनपुर गांव में एक युवक का शव अर्ध नग्न अवस्था में बंद कमरे में मिला ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेते हुए घटना की जांच पड़ताल शुरू की ।
रविवार को डोमनपुर गांव के रहने वाले दयाराम उर्फ जखई के कमरे में सन्दिग्ध परिस्थितियों में अर्ध नग्न अवस्था में एक युवक का शव पड़ा मिला ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड को सूचना दी । घटना के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई ।
दयाराम ने जानकारी देते हुए पहली पत्नी की मौत के बाद 15 साल पहले उसकी दूसरी शादी फतेहपुर जनपद के खजुरिनपुरवा गांव की रहने वाली संगीता के साथ हुई । दयाराम के पांच बेटे है । कल शाम को एक अज्ञात युवक शराब पीकर घर के सामने गाली-गलौज कर रहा था । उसने युवक को गाली-गलौज करने का विरोध किया उसके बाद सभी लोग घर के अंदर सो गए सुबह जब कमरे में जाकर देखा तो उसी युवक का शव अर्ध नग्न अवस्था शव पड़ा हुआ था ।
वही पड़ोसियों ने बताया कि मृतक युवक का पिछले कई महीनों से अक्सर आना जाना था लेकिन जब इस घटना के सम्बंध के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि इस घटना में क्या सच्चाई है । किसी को कुछ मालूम नहीं है ।
कानपुर आउटर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिसके घर मृतक युवक का शव मिला है उनसे पूछताछ की जा रही है ।
मृतक युवक सच्चन उर्फ साजन पुत्र स्व. रामप्रसाद निवासी खजुरिन पुरवा (महरहा),थाना कल्यानपुर,जनपद फतेहपुर का बताया जा रहा है मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है फोन द्वारा मृतक युवक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है ।
घटनास्थल पर मिले साक्ष्य और फोरेंसिक टीम व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत की पुष्टि हो पाएगी । हालांकि पुलिस घटना की जांच कर रही है ।