
फतेहपुर : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फतेहपुर शहर के बांके बिहारी के मंदिर में बांके बिहारी समिति के अगुवा प्रदीप गर्ग द्वारा वृक्षारोपण एवं भण्डारे कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पधारी जिलाधिकारी महोदय जी को खागा व्यापार मण्डल की ओर से अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल की अगुवाई में पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया । इसके बाद उनके करकमलों द्वारा आम व पीपल का व्रक्ष लगाया गया । इस तरह निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 101 व्रक्ष लगाएं गएँ ।
बृक्षारोपण कार्यक्रम के उपरांत नित्य की भांति मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले भण्डारे को भी आज बड़ा रूप दिया गया । जिसका भी शुभारंभ माननीय जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे जी द्वारा लोगों को भोजन खिलाकर किया गया ।
इस अवसर उन्होंने सभी को कार्यक्रम आयोजित करने की लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से खागा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महमन्त्री अनिल साहू,मन्त्री मनोज शुक्ल,युवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल ,जिला मॉडल बार के पूर्व अध्यक्ष शुशील मिश्र,प्रेम शंकर त्रिवेदी,अभिलाष त्रिवेदी ,महमन्त्री मणि प्रकाश दुबे, वर्तमान महमन्त्री आशीष गौड़,मंजू शुक्ल,रेखा मिश्र,सुनिधि तिवारी, संगीता द्विवेदी,अमित शिवहरे,समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहें ।