
फतेहपुर । जिला उद्यान अधिकारी डॉ० रमेश पाठक ने अवगत कराया है कि जनपद में संचालित लाभार्थीपरक योजना यथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं अनुसूचित जाति जनजाति औद्यानिक विकास योजनान्तर्गत (हाईब्रिड) शाकभाजी क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में फूलगोभी ,पत्तागोभी, टमाटर, शिमला मिर्च, खीरा, लौकी, तरोई, एवं पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम में गेंदा तथा मसाला मिर्च क्षेत्र विस्तार कार्यकम में मसाला मिर्च, प्याज एवं लहसुन बीज की आपूर्ति किये जाने हेतु निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा 06 कम्पनियां इम्पैनल्ड की गयी है ।
जो कि कमशः मे० कलश सीड्स प्रा० लि०, मे० बापना सीड्स प्रा०लि०, मे० नामधारी सीड्स प्रा०लि० मे० इन्डो अमेरिकन सीड्स (इंडिया) प्रा० लि० मे० नामदेव उमाजी, एग्रीटेक (इंडिया) प्रा०लि० एवं पुष्प क्षेत्र विस्तार के बीज आपूर्ति हेतु 02 कम्पनिया इम्पैनल्ड की गयी जो कि मे० अमिल फ्लोरीटेक एवं मे० नारायणी सैल्स कारपोरेशन है ।
निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित तिथि 31 दिसम्बर 2023 को प्रातः 11:00 बजे से राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग फतेहपुर में कम्पनियों/ संस्थाओं द्वारा स्टाल लगाकर उक्त लानाथीपरक योजनओं कृषकों को बीज का वितरण किया जायेगा ।
कृषक लाभाथियों को सूचित किया जाता है, कि उक्त योजनाओं में लाभ लेने के लिए 02 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ,आधार की छाया प्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं खतौनी की छायाप्रति लेकर निर्धारित तिधि को राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनीबाग फतेहपुर में उपस्थित होकर पात्रतानुसार बीज प्राप्त कर सकते है ।