
बकेवर /फतेहपुर : अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बकेवर थाना पुलिस व आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से छापा मारकर थाना क्षेत्र के कंजरनडेरा मजरे बेंता से भारी मात्रा में देशी शराब,बनाने के उपकरण व लहन बरामद कर चार लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया । बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक संगम लाल प्रजापति ने बताया कि आबकारी प्रभारी निरीक्षक व थाना पुलिस बल के साथ क्षेत्र के कंजरनडेरा मजरे बेंता में छापा मारकर 230 लीटर अवैध शराब, चार भठ्ठियां व 12 कुंतल लहन बरामद किया गया है
तथा जयकरन पुत्र स्व.कुच्चू 25 वर्ष,/बलुआ पुत्र स्व. हीरा लाल 40 वर्ष,कैलाश पुत्र रामदयाल 32 वर्ष व मंगल पुत्र रामपाल 30 वर्ष के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।
छापामारी में थाना प्रभारी निरीक्षक के संगम लाल प्रजापति के साथ आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर,उप निरीक्षक कमला शंकर यादव उप निरीक्षक सुखबीर सिंह,हेड कांस्टेबल यासीन खां,देवी शंकर मिश्रा, कांस्टेबल प्रताप कुमार ,रजनीश कुमार,राजकर्मा पांडेय,देवेंद्र चौधरी,अजीत कुमार,कमल रतन ,मनोज कुमार,महिला कांस्टेबल शाहीन व राम कुमारी शामिल रहे ।