
फतेहपुर : विकास भवन सभागार फतेहपुर में उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति अयोग लखनऊ,रामनरेश पासवान ने अधिकारियों के साथ बैठक किया ।
जिसमे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ,छात्रवृत्ति, खादी ग्रामोद्योग,उपायुक्त उद्योग,राजस्व विभाग,पुलिस आदि विभागों में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली । मा0 उपाध्यक्ष ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ज़िले के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पात्रता के आधार पर शत-प्रतिशत लाभन्वित किया जाय । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाय ताकि कार्य का लोगो तक अच्छा सन्देश पहुँचे । अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के एक्ट का दुरुपयोग नहीं होंने दिया जाय । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वाथ्यकेन्द्रों में ढक्कन दार डस्टविन का प्रयोग किया जाय और स्वाथ्य केन्द्रों में साफ- सफाई का विशेष ध्यान दे । उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि ग्राम प्रधानों को निर्देशित करे कि ग्राम पंचायतों में बनी नालिया यदि खुली है तो उन्हें ढका जाय और साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए । उन्होंने कहा कि प्रदेश के 75 जनपदों के सापेक्ष 55 जनपदों का आयोग के सदस्यों द्वारा भ्रमण किया गया है जिसमे मेरे द्वारा 35 जनपदों का भ्रमण किया गया है । अधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओ का लाभ समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुचाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जब से बनी है तब से उत्पीड़न के मामले कम हुए है । अधिकारियों द्वारा कड़ाई से पालन किया जा रहा है भविष्य में उत्पीड़न के मामलों में फर्जी न फसाया जाए ।
समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 215 के लक्ष्य के सापेक्ष 148 जोडों का विवाह सम्पन्न हुए है ।
मुख्यचिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 09 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला अस्पताल महिला और पुरुष संचालित है जो सुचितापूर्ण संचालित है । उपायुक्त उद्योग ने बताया कि वर्ष 2021 में पीएमईजीपी में 02 एवं एमवाईएसवाई में 01 आवेदन स्वीकृत हुए हैं ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,प्रशिक्षु आईएएस नवनीत सेहरा,अनुसूचित जाति भाजपा मोर्चा के अध्यक्ष देवनाथ धाकडे,भाजपा महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष रेखा सरोज, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा,अपर पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त उद्योग एस0 सिद्दीकी सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे ।