
संवाद सूत्र अखिलेश तिवारी
रायपुर (छत्तीसगढ़) । छत्तीसगढ़ की रायपुर राजधानी मे जीनियस प्रेस एसोसिएशन संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश तिवारी,श्रीमती सुभद्रा यादव और श्री सार्थक सिंग जी क द्वारा आज आंगनबाड़ी केंद्रों के दीदी लोगों को छाज का वितरण किया गया है । अभी सभी जगह आंगनबाड़ी केंद्रों मे महतारी वंदन योजना का कार्य चल रहा है । उसी दौरान जीनियस प्रेस एसोसिएशन संस्था ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों मे छाज का वितरण किया गया है । आंगनबाड़ी केंद्रों के दीदी लोगों ने छाज को पिया ।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष अखिलेश तिवारी,जिलाध्यक्ष श्रीमती किरन तिवारी सुभद्रा यादव,सार्थक सिंह लीलेश यादव, प्रीति यादव, अंजली पाण्डेय, उमेश कुमार, रुपेश कुमार पाठक, बेलेंदु शेखर, रत्नेश पाण्डेय, नरोत्तम कुमार निर्मल कर आदि मौजूद रहे ।