
संवाद सूत्र
रायपुर (छ.ग.) । छत्तीसगढ़ राजधानी मे आज जीनियस प्रेस
एसोसिएशन रायपुर की संस्था के प्रदेश अखिलेश तिवारी,जिलाध्यक्ष श्रीमती किरन तिवारी, श्रीमती सुभद्रा यादव समाज सेविका, सार्थक सिंग कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा आज कुछ गरीब परिवारों को खाने पिने का सामान, कपडे और छाज का वितरण किया गया है । इस कर्याक्रम मे बहुत सारे लोग शामिल हुए है । जीनियस प्रेस एसोसिएशन रायपुर संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश तिवारी,श्रीमती सुभद्रा यादव समाज सेविका, सार्थक सिंग कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा यहां कर्याक्रम किया गया है ।
जीनियस प्रेस एसोसिएशन रायपुर (छ.ग) संस्था का उदेश है कि सभी पत्रकारों के हित के लिए कार्य करना और जो प्रातडीत,दुखी, लाचर, गरीब परिवारों की मद्दत करना चाहिए । इस कर्याक्रम मे शामिल हुए लोग । श्री अखिलेश तिवारी,श्रीमती सुभद्रा यादव,श्री सार्थक सिंग,श्री लिलेश यादव,श्रीमती प्रिती यादव,श्री हितेश कु रात्रे,श्री उमेश कु,श्री रुपेश कु,श्री विवेक कु पाठक,श्री बेलन्दु शेखार शर्मा,श्री रत्नेश पाडे,कु अंजली पाडे,श्री नरोत्तम कु निर्मलकर ,श्री रौनाक कु साहु,श्री खेमन साहु,श्रीमती प्रामिला साहु आदि लोग शामिल हुए है ।