
फतेहपुर । भाजपा ने फतेहपुर में अपनी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति पर दोबारा विश्वास जताते हुए उन्हें पार्टी का टिकट दिया है । इसकी घोषणा होते ही भाजपाइयों व साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई ।
वहीं दूसरी ओर टिकट चाहने वाले कई भाजपा के वरिष्ठ नेता इस बार फिर से बेटिकट रह गए । स्पष्ट है कि केंद्रीय मंत्री एवं सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने तीसरी बार टिकट पाकर भाजपाई राजनीति में अपना जलवा बरकरार रखा है ।
भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में घोषित टिकटों में ज्यादातर पुराने चेहरों पर विश्वास जताया है । ऐसे में फतेहपुर में भाजपा प्रत्याशी इस बार कौन होगा इसे लेकर चल रही रस्साकशी अब खत्म हो गई है ।
जी हां भाजपा की सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को पार्टी ने अपना तीसरी बार प्रत्याशी घोषित किया है । जैसे ही शाम को यह खबर भाजपा नेतृत्व के द्वारा घोषित प्रत्याशियों की सूची में आई । फतेहपुर में भाजपाइयों के बीच जश्न फैल गया । इस बार केंद्रीय मंत्री एवं सांसद साध्वी निरंजन ज्योति के सामने टिकट के लिए भाजपा के अन्य कई नेता भी ताल ठोक रहे थे । लेकिन सधी राजनीति के तहत केंद्रीय मंत्री भाजपा सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने बाजी मार कर भाजपा का टिकट अपने नाम कर लिया ।
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक यह पहले संकेत मिल चुके थे कि फतेहपुर में तीसरी बार साध्वी निरंजन ज्योति ही भाजपा के प्रत्याशी होंगी !
जहां तक प्रश्न है साध्वी निरंजन ज्योति के बीते 10 वर्ष के कार्यकाल का तो उसे अच्छा कहा जाए या बुरा !
यह तो फतेहपुर की जनता के फैसले से ही स्पष्ट होगा । लेकिन यह जरूर है कि साध्वी निरंजन ज्योति ने सांसद एवं मंत्री के रूप में आम लोगों से सहज मिलन एवं विकास कार्यों पर अपनी नजर बनाए रखी थी । फिलहाल बाराबंकी में अब भाजपा प्रत्याशी के रूप में साध्वी निरंजन ज्योति को कांग्रेस-सपा गठबंधन से जो भी प्रत्याशी आएगा वे उसका मुकाबला करेंगी । अब यहां बहुजन समाज पार्टी किसको चुनाव लड़वाती है ? इस पर भी लोगों के निगाहें लगी हुई हैं ।
सूत्रों का कहना है कि साध्वी निरंजन ज्योति को जनपद के तमाम भाजपाइयों से एवं आम जनता से जमकर मैराथन मुलाकात करनी होंगी ! वैसे वह क्षेत्र में लगातार आते-जाते रहे हैं । लेकिन फिर भी चुनावी महासंग्राम में तमाम सियासी जुमले बाधा बनकर योद्धाओं का रास्ता रोकते नजर आते हैं ? कुल मिलाकर साध्वी निरंजन ज्योति ने तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनकर फतेहपुर की भाजपाई राजनीति में अपना जलवा व टिकट दोनों बरकरार रखा है ।
साध्वी को इस चुनाव में रहना होगा ज्यादा सतर्क ?
भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भाजपा से तीसरी बार टिकट मिल गया है।यह प्रसन्नता की बात है । लेकिन अति विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक उन्हें 2024 के चुनाव में ज्यादा सतर्कता से चुनाव लड़ना होगा ! क्योंकि एक तो उनके सामने सपा एवं कांग्रेस का संयुक्त गठबंधन प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा । दूसरी ओर 10 वर्ष तक सांसद एवं मंत्री रहने के चलते उन्हें सहयोग एवं नाराजगी के सामाजिक मर्म पर भी सटीक नज़र रखनी होगी ? उन्हें ऐसे लोगों पर भी बारीक दृष्टि रखनी पड़ेगी । जो पार्टी में रहते हुए निरंजन ज्योति की जड़ों में हर कदम पर मट्ठा डालने के लिए आतुर व बेचैन है ? क्योंकि सियासत में सियासी वार सियासी हार-जीत का कारक होते हैं ! सत्य है कि भाजपा को वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर प्राथमिकता के स्तर पर मिलता है । स्पष्ट है कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भाजपा के मजबूत प्रत्याशी है । लेकिन चुनाव तो चुनाव होता है । इसलिए 2024 के चुनाव में साध्वी निरंजन ज्योति को चुनावी महासंग्राम में बड़ी जीत हासिल करने के लिए अत्यंत उत्कृष्ट प्रबंधकीय चुनावी जिम्मेदारी व तैयारी तथा सतर्कता के साथ लड़ना होगा !
क्षेत्र में कल होगा भव्य स्वागत
तीसरी बार भाजपा द्वारा साध्वी निरंजन ज्योति को फतेहपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है । इसी के तहत कल 4 मार्च को जहानाबाद,तेजानगर,करनपुर मोड, बकेवर,चौडगरा,रेवाड़ी,फतेहपुर व पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थक साध्वी का ऐतिहासिक स्वागत करेंगे ।