
कानपुर । नरवल तहसील के सरसौल ब्लाक के अंतर्गत दो परिषदीय विद्यालय का कायाकल्प किया जाएगा । इन विद्यालयों का कायाकल्प कर आदर्श स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा ।
पीएम श्री योजना के तहत चयनित परिषदीय विद्यालयों में आदर्श शिक्षा व्यवस्था विकसित की जाएगी । इन विद्यालयों में नई शिक्षा नीति भी लागू की जाएगी । जिसमें पहले चरण में सरसौल ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलसहरी व दूसरे चरण में कंपोजिट विद्यालय दिबियापुर को मॉडल रूप दिया जाएगा । विद्यालय में 2-2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे । पीएम श्री योजना के तहत विद्यालयों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्ष, खेल और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा । सभी विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित ,प्रोत्साहित करने वाले शैक्षिक वातावरण बनाया जाएगा । सीखने एवं अलग अनुभव प्रदान करने वाली अच्छी ढांचागत व्यवस्था होगी साथ ही समुचित संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी ।
प्रैक्टिकल,समग्र,एकीकृत,वास्तविक जीवन की स्थितियों पर आधारित पढ़ाई होगी इसके अतिरिक्त अन्य कई व्यवस्था भी होगी जो शिक्षकों के लिए भी उपयोगी होगी । इसमें स्मार्ट कक्षा,पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला,खेल मैदान,कंप्यूटर प्रयोगशाला,विज्ञान प्रयोगशाला आदि सभी सुविधाएं होंगी । इसके साथ ही स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने, बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जाएगा ।