
फतेहपुर मोस्ट प्रोमार्जिंग यूनिवर्सिटी इन इण्डिया पुरस्कार प्राप्त उत्तर प्रदेश की प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थान ग्लोबल यूनिवर्सिटी सहारनपुर द्वारा आयोजित शिक्षा सम्मेलन 2024 मे फतेहपुर के शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ० सुनील कुमार तिवारी का चयन इस हेतु किया गया है 14 जुलाई 2024 क़ो ग्लोबल यूनिवर्सिटी सहारनपुर मे आयोजित भव्य शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि योग गुरु स्वामी भारत भूषण होंगे । अन्य सम्मानित अतिथियों मे पद्मश्री चौधरी सेठपाल सिंह,अखिलेश कुमार मिश्रा, विशेष सचिव उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश, पद्मश्री डॉ० राजन सक्सेना की गरिमामय उपस्थिति होगी ।
यह जानकारी देते हुए डॉ० सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि शिवालिक पर्वत श्रृंखला के तलहटी मे माँ शाकुम्भरी देवी के पावन स्थल एवं लकड़ी के समान के लिए विख्यात सहारनपुर मे होगा । ग्लोबल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ० पंकज मिश्रा द्वारा पत्र भेज कर, डॉ० सुनील कुमार तिवारी क़ो शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान,शोध एवं पुस्तकों के लेखन करने के लिए किया है ।
उल्लेखनीय है कि डॉ० सुनील कुमार तिवारी द्वारा अनौपचारिक शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण,वैदिक गणित,स्वतंत्र भारत की शिक्षा नीतियाँ,उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों मे पढ़ाई जाने वाली कक्षा 1 व 2 की सारंगी, आनंदमय गणित का लेखन किया है साथ ही प्रग्यो नयन, बेसिक शिक्षा की दशा एवं दिशा,शिक्षा की नई पहले, स्वतंत्र भारत के प्रधानमंत्री का सम्पादन भी किया है शिक्षा मे नवाचार हेतु अनेक पुरस्कार प्राप्त किया है । शिक्षा जगत,साहित्यकारों ने डॉ० सुनील कुमार तिवारी क़ो बधाई देकर ख़ुशी जाहिर किया है ।