
फतेहपुर । माब्लिचिंग मुस्लिम व दलित व पिछड़ो के सम्बन्ध में तथा जाति धर्म देखकर बुलडोजर नीति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन देकर अवगत कराया गया कि मुस्लिम समाज पर फर्जी गौहत्या तथा फर्जी चोरी तथा लव जिहाद के नाम तथा कथित गुन्डे इन्तेहा सपन्द हत्याये कर रहे है । अभी हाल में अलीगढ़ में 18 जून को मामू भांजे मुहल्ले में चोरी के शक पर मो० फरीद उर्फ औरंगजेब को पीट-पीट कर हत्या कर दी तथा कुछ नेता हत्यारो के साथ खड़े है । 07 जून 2024 छत्तीसगढ़ में आरंग थाना में सद्दाम गुडडू खान व जान मियां को मवेशियों को गाड़ी से ले जाने में मारपीट कर पुल से फेक दिया गया ।
लॉ एण्ड आर्डर को कायम करने के लिये गुण्डों का इस्तेमाल हो रहा है ?
आखिर यह कौन है ?
अलीगढ़ में दलित गौरव की हत्या हो गयी । हमारी मांगे है कि किसी माब्लिचिंग में प्रशासन सख्त कार्यवाही करें तथा स्वयं भू अधिकारियों पर कार्यवाही हो तथा बुलडोजर नीति बिना न्यायालय के परमीशन के कहीं भी बुलडोजर न चले । हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई सापस में सब भाई-भाई है ।
इस अवसर पर मोहम्मद मोइनुद्दीन,एडवोकेट,कासिम सिद्दीकी,जूनाइल आफरीन,सुहेल एडवोकेट,गुफरान अंसारी, शुभम मौर्य, रोशन लाल, अमर सिंह एडवोकेट, मोहम्मद इरशाद आदि लोग मौजूद रहे ।