
Gurugram Rape News : दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के नामी निजी अस्पताल में विदेशी महिला के साथ अस्पताल के अटेंडेंट द्वारा रेप करने का आरोप लगा है पुलिस ने आरोपी अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया है ।
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार्ब ने मंगलवार को बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने एक प्रसिद्ध निजी अस्पताल के 24 वर्षीय अटेंडेंट को कजाकिस्तान की 51 वर्षीय महिला के साथ अस्पताल के कमरे में रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है ।
कजाकिस्तान की महिला का आर्थोस्कोपी सर्जरी के बाद इलाज चल रहा था । इसी दौरान 24 वर्षीय अटेंडेंट ने 51 वर्षीय कजाकिस्तान की महिला के साथ रेप किया जिसके आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । पकड़े गए आरोपी अटेंडेंट को जिला अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
9 जुलाई को कराया गया था सर्जरी के लिए भर्ती
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है । पुलिस के अनुसार घटना रविवार सुबह की गई । जो गुरुग्राम के सेक्टर 51 स्थित आर्टेमिस अस्पताल में घटित हुई, जहां कजाकिस्तान की महिला को 9 जुलाई को आर्थोस्कोपी सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया था । पुलिस ने कहा की सर्जरी 13 जुलाई को की गई और उसे उस कमरे में रेफर कर दिया गया जहां वह अपनी बेटी के साथ थी ।
इसी दौरान अस्पताल के अटेंडेंट ने कथित तौर पर महिला के साथ सुबह-सुबह रेप किया जिस समय अटेंडेंट ने विदेशी महिला के साथ रेप किया, वह बेहोश थी लेकिन महिला की बेटी ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया लड़की द्वारा शोर मचाने के बाद आरोपी अटेंडेंट कमरे से भाग गया । लेकिन महिला की बेटी ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।
अस्पताल से भाग गया आरोपी
पीड़िता की बेटी की शिकायत के मुताबिक उसकी मां अस्पताल में भर्ती थी । सर्जरी के बाद उस वक्त वह दवाइयों के असर के कारण पूरी तरह से होश में नहीं थीं । उसके कमरे में अटेंडेंट के तौर पर तैनात अस्पताल कर्मी ठाकुर सिंह उसकी मां के साथ रेप (उंगली मैथुन) कर रहा था । जब उसने विरोध किया तो आरोपी वहां से भाग गया और उसने अस्पताल प्रबंधन को सूचित किया और पुलिस को भी बुलाया और पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई ।
शिकायत के बाद सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (2) (ई) के तहत एफआईआर दर्ज की गई । पुलिस ने आरोपी अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया । जिसकी पहचान राजस्थान के तिजारा जिले के खैरथल के मूल निवासी ठाकुर सिंह (24) के रूप में हुई पुलिस ने कहा कि उसे जिला अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
महिला मरीज को दे दी गई है अस्पताल से छुट्टी
दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन की ओर से आर्टेमिस के प्रवक्ता असगर अली ने कहा कि आर्टेमिस अस्पताल हमेशा अपने मरीजों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है । इस आरोप के बदले में हम यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि इसमें शामिल सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाए और गहन और निष्पक्ष जांच की जाए ताकि सत्य और न्याय कायम रहे । जांच होने तक वह अस्थायी तौर पर सेवा से बाहर रहेंगे । महिला मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । फिलहाल अस्पताल के अटेंडेंट आरोपी ठाकुर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । फिलहाल आरोपी जेल पहुंच गया है ।