
फतेहपुर । फतेहपुर नगर क्षेत्र के शिक्षाधिकारी विद्यार्थियों का जीवन आसान बनाने की जगह गुंडागर्दी पर उतारू है । सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज,रघुवंशपुरम में पढ़ने वाले छात्र अंश शुक्ला के स्थानतरण प्रमाण पत्र से जुड़ी कार्यवाही नगर शिक्षाधिकारी कार्यालय से होनी थी । सारी प्रक्रिया का अनुसरण करने व सारे प्रपत्र जमा करने के बाद ही नगर शिक्षाधिकारी जिलादार सिंह प्रमाण पत्र जारी नही कर रहे थे ।
जब छात्र ने यह विषय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को बताया तो एबीवीपी के विभाग सह संयोजक हर्ष सिंह, जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी जय हिंद, जिला सह संयोजक आदित्यांश सिंह व घन श्याम ,सागर, निर्भय समेत अन्य कार्यकर्ता शिक्षाधिकारी जिलेदार सिंह से इस विषय पर वार्ता करने पहुंचे और छात्र का पक्ष रखने का प्रयास किया तो शिक्षा अधिकारी ने कार्यकर्ताओं की बात न सुनते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करके कहा कि तुम्हारे जैसे लोग लोग रोज मुझे तेल लगाने आते है । मैं स्थानातारण प्रमाण पत्र नहीं जारी करूंगा । तुमको जिससे शिकायत करनी हो कर दो किसी अधिकारी से डरता हूं ना किसी की सुनता हूं ।
तभी संयोग से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जेब में तेल की पुड़िया भी रखी थी और उसे फाड़कर हाथ में मलकर शिक्षाधिकारी के सर में लगाने का प्रयास भी किया लेकिन परिणाम स्वरूप शिक्षाधिकारी ने बाद में छात्र अंश शुक्ला का स्थानातरण प्रमाण पत्र जारी कर दिया ।