
फतेहपुर : स्व0 चौधरी चरण सिंह जी (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) की जयन्ती के अवसर पर “किसान सम्मान् दिवस” विकास भवन फतेहपुर परिसर में किसान मेला /कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि विक्रम सिंह विधायक सदर फतेहपुर एवं श्री अभय प्रताप सिंह मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत,जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने संयुक्त रूप से पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यर्पण व् दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया ।
इस अवसर पर कृषि,पशुपालन,उद्यान,मत्स्य आदि विभागो एवं प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति द्वारा स्टाल लगाये गये ।
आयोजित समारोह में रबी 2020-21 की फसल प्रतियोगिता में गेंहू फसल में अधिकतम उत्पादन 64.50 कुन्टल प्रति हेक्टर प्राप्त करने वाले कृशक विद्यासागर ग्राम रेवाडी बुजुर्ग विकास खण्ड-मलवां को प्रथम पुरस्कार तथा द्वितीय पुरस्कार इम्तयाज अहमद ग्राम अढैया विकास खण्ड-धाता 62.50 कुन्टल प्रति हेक्टर उत्पादन प्राप्त करने वाले कृशक को क्रमशः रु0 7000 एवं 5000 का पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
चना फसल प्रतियोगिता में जयकिषोर वर्मा ग्राम पिपौरी वि0 ख0-खजुहा जिनकी उत्पादकता 28.00 कुन्टल प्रति हेक्टर रही,को प्रथम पुरस्कार तथा गयाराम ग्राम एतमादपुर वि0ख0 अमौली जिनकी उत्पादकता 27.50 कुन्टल प्रति हेक्टर रही,को द्वितीय पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया । खरीफ 2021 की फसल प्रतियोगिता में धान फसल में प्रथम पुरस्कार श्री गुलाब सिंह ग्राम करनपुर वि0ख0 हथगांव जिनकी उत्पादकता 77.16 कुन्टल प्रति हेक्टर तथा द्वितीय पुरस्कार श्री प्रहलाद सिंह ग्राम रामपुर कुर्मी वि0ख0 अमौली जिनकी उत्पादकता 75.40 कुन्टल प्रति हे0 रही,को क्रमशः रु0 7000 एवं 5000 का पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया ।
उर्द फसल हेतु श्री संतोश कुमार ग्राम पहनी छीटू वि0ख0 भिटौरा जिनकी उत्पादकता 14.50 कुन्टल प्रति हेक्टर तथा द्वितीय पुरस्कार श्री छोटे लाल ग्राम फरीदाबाद टिकरी वि0ख0 असोथर जिनकी उत्पादकता 13.90 कुन्टल प्रति हेक्टर रही,को क्रमशः रु0 7000 एवं 5000 का पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया ।
उक्त के अतिरिक्त कृषि,उद्यान,पशुपालन,मत्स्य आदि विभागों से चयनित 8-8 किसानों को भी प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर कुल 32 किसानों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया ।
इसके अतिरिक्त जैविक खेती के क्षेत्र में उत्कृश्ट कार्य हेतु लोकनाथ पाण्डेय,बजरंग सिंह,तेज प्रताप सिंह,श्री राम सिंह, श्री रमाकान्त त्रिपाठी,अर्जुन प्रसाद एवं सत्य प्रकाष तिवारी को हल्दी की खेती के क्षेत्र में तथा माॅ भारती बायो एनर्जी फार्मर प्रो0क0लि0 को काला गेहॅू बीज उत्पाद,दिव्य षक्ति फा0प्रो0 क0लि0 को केला,पपीता एवं सब्जी की उच्च गुणवत्ता वाली नर्सरी तैयार करने,औंग मलवां फार्मर प्रो0क0लि0 को जैविक खेती हेतु कृशको को प्रोत्साहित करने हेतु सराहनीय कार्य के लिए प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
इस समारोह में कृशि विभाग एवं कृशि से सम्बद्व विभिन्न विभागों के अधिकारी,कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में प्रगतिषील किसानों ने भाग लिया ।
इस मौके पर आयोजित गोश्ठी में कृशकों को कृशि की उन्नत तकनीकी एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी । उप कृषि निदेषक राममिलन सिंह परिहार ने किसानों को कृशि विभाग की योजनाओ की जानकारी दी तथा किसानो से अपील की वो सी0एस0सी0 सेन्टर पर जाकर अपना ई के0वाई0सी0 करा ले ।
जिलाधिकारी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद की युवा पीढी किसानी से जुडे जिससे किसानी और अच्छी होगी तथा देष का किसान खुषहाल होगा,तभी देष खुषहाल होगा ।
जिला पंचायत अध्यक्ष जी द्वारा नवाचार विधि से खेती करने का सुझाव दिया गया । मा0 विधायक जी द्वारा बैज्ञानिक विधि से खेती करने का सुझाव दिया गया साथ ही जिन किसानो द्वारा अच्छी खेती की जा रही है । उनकी वीडियो रिकार्डिगं कराकर जनपद की बेवसाइट में अपलोड कराये जाने का सुझाव दिया गया ।
“सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विजेज़ इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से कृषको के सम्बंधित विभिन्न लाभार्थी सेवाओं का अभियान के क्रम मे आज दिंनाक 23-दिसम्बर-21 को “किसान दिवस” का आयोजन किया जा रहा है । जिसका शुभारंभ जिला मुख्यालय से जिलाधिकारी / जिला उप कृषि निदेशक/ जिला कृषि अधिकारी महोदय द्वारा किया गया। किसान दिवस करने का उद्देश्य किसान भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,ई-पशु चिकत्सा,ई-श्रम, एग्रीकल्चर सर्विस के संबंध मे किसानो को जिला प्रबंधक शरद श्रीवास्तव और रवि केशव प्रताप सिंह द्वारा जागरूक किया गया ।
जिला प्रबंधक फतेहपुर द्वारा बताया गया कि,ई-श्रम पंजीकरण ,प्रधामंत्री किसान मानधन योजन,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,प्रधानमंत्री सम्माननिधि योजना आदि का पंजीकरण सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल से किया जाता है ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,उप कृषि निदेशक राममिलन परिहार,जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह, प्रगतिशील किसान सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे ।