
कानपुर । भारतीय जनता पार्टी पार्षद योगेन्द्र शर्मा के द्वारा वार्ड 65 नौबस्ता पश्चिम में आम जनमानस के बीच पहुंच योगी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर पुस्तिका भेंट कर उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।
इस मौके पर पार्षद योगेन्द्र शर्मा के साथ भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने आम जनमानस से भारत के प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई ।
पार्षद योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि भाजपा की योगी सरकार के 8 साल बेमिसाल रहे तथा प्रदेश के हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हुआ है ।उत्तर प्रदेश आज एक्सप्रेसवे एयरपोर्ट एवं स्मार्ट सिटी के रूप में नई ऊंचाइयां छू रहा है । पूरे प्रदेश में 25 हजार से अधिक निवेशकों ने योगी सरकार के नेतृत्व में उद्योग लगाने के लिए 45 लाख करोड़ का एमओयू साइन किया है ।
आज उत्तर प्रदेश में व्यापार रोजगार शिक्षा चिकित्सा विद्युत एवं कानून व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त हुई है । प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा व सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सभी ने गर्मजोशी से सूबे की सरकार को सराहा है ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रमाकांतशर्मा ने शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियां और योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ अन्नदाता किसानों की समृद्धि,महिला सशक्तिकरण,युवा और रोजगार,हस्तशिल्प,ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमिता,समाज कल्याण ,पेंशन योजनाओं, राशन वितरण आदि जैसे विभिन्न विषयों की जानकारियां देते हुए कहा कि प्रदेश अब भयमुक्त है ।
श्री शर्मा ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का भी ख़्याल भाजपा सरकार ने रखा है जिससे किसानों के चेहरों पर मुस्कान है ।
पार्षद योगेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना से लाखों लाख बेघर लोगों को अपना घर मिल सका है । सरकार की उपलब्धियां बताते हुए पार्षद श्री शर्मा ने कहा कि आज वह दामोदर नगर संघर्ष नगर गडरियन पुरवा क्षेत्र के प्रत्येक घर घर में जाकर निवासियों को सरकार के द्वारा कराए गए कार्यों को बताने तथा पुस्तिका वितरित करने का कार्य उनके द्वारा किया गया है जो अनवरत जारी रहेगा ।
इस मौके पर मुख्य रूप से अमित तिवारी,विकास बाजपेई ,विकास मेहरोत्रा, विजय वर्मा, राजीव गुप्ता ,अनिल पाल,मनोज पाल सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे ।