
चौडगरा/फतेहपुर । श्री बालाजी सेवा न्यास द्वारा स्कूली बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई । न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मी चंद्र ओमर (मोना) ने देवमई विकास खंड के गंगचौली प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को कॉपी,पेंसिल,पटरी, कटर, पेन वितरित किए । साथ ही बच्चों को बिस्किट, नमकीन और जूस भी दिए गए ।लक्ष्मी चंद्र ओमर ने कहा कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा मजबूत होने से उनका भविष्य उज्जवल होगा ।
उन्होंने बताया कि किसी भी बच्चे को पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो । इसके लिए वे हर संभव मदद करेंगे ।
कार्यक्रम में शिक्षिका अलका कनौजिया,सुनीता वर्मा,अनूप गुप्ता,राम जी गुप्ता और संजय अग्रवाल मौजूद रहे ।
श्री बालाजी सेवा न्यास की टीम अब तक 50 से अधिक विद्यालयों में शिक्षण सामग्री वितरित कर चुकी है ।
इस मौके पर टीम ने नगर के पांच विद्यालयों को गोद भी लिया है । न्यास का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी गरीब बच्चा कॉपी-किताबों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे । उनका प्रयास है कि हर बच्चा प्राथमिक शिक्षा के लिए स्कूल जाए ।