
बिन्दकी/फतेहपुर : एक युवक का शव सुबह नाले में पड़ा देखा गया तो हड़कंप मच गया । देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई । सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । वही युवक के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं ।
#PMQs #बिन्दकी–#फतेहपुर : नाले में पड़ा मिला युवक शव
एक युवक का शव सुबह नाले में पड़ा देखा गया तो हड़कंप मच गया,मौके पर भारी भीड़ लग गई,
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है@Uppolice pic.twitter.com/5ZQjM2boEr— Journalist Amit kumar 'देव' (@AmitKum995) January 19, 2022
जानकारी के अनुसार बिंदकी नगर के मोहल्ला महरहा रोड रोडवेज बस स्टॉप के बाउंड्री वॉल के किनारे बने नाले में मंगलवार की सुबह एक शव देखा गया तो हड़कंप मच गया । देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई । सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो मोहल्ले के लोगों ने शंकर उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल निवासी महरहा रोड कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी के रूप में पहचान की ।
मामले की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए शव को देखते ही परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
बताया जाता है कि मृतक शंकर गिट्टी मोरंग की दुकान में मजदूरी का काम करता था देर शाम को घर से निकला था ।लेकिन इसके बाद घर वापस नहीं आया सुबह उसका शव नाले में पड़ा मिला । वहीं पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।