
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है । टीम की कप्तानी बाबर आज़म के पास रहेगी ।
पीसीबी ने एक प्रेस रिलीज़ में टीम के खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की है ।
Pakistan squad for Test series against Australia announced #PAKvAUS pic.twitter.com/j4O93DhbjR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 9, 2022
बाबर आज़म (कप्तान),मोहम्मद रिज़वान,अब्दुल्लाह शफ़ीक़, अज़हर अली,फ़हीम अशरफ़,फ़वाद आलम,हैरिस रउफ़,हसन अली,इमाम-उल-हक़,मोहम्मद नवाज़,नौमान अली,साजिद ख़ान,सउदी शकील,शाहीन शाह अफ़रीदी,शान मसूद,ज़ाहिद महमूद ।
Our 18-player Test squad for the Qantas tour of Pakistan! 🔒
The Test playing contingent and staff are due to depart for Pakistan later this month while white ball players, to be announced separately, will join mid-tour for the ODI and T20I matches. pic.twitter.com/7RM0HwKygq
— Cricket Australia (@CricketAus) February 7, 2022
एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सिरीज़ के लिए टीम की घोषणा कर दी थी । टीम की कप्तानी पैट कमिंस के पास रहेगी । पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के टीम तीन टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और एक टी-20 मैच खेला जाएगा । पहला टेस्ट मैच चार मार्च से शुरू होगा ।