
– जूतों की लाईन बना कर खानापूर्ति कर आयोजित कराया कब्बड्डी का खेल ।
कानपुर : कानपुर नगर नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर युवा कार्य एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता के द्वारा जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता को महज खाना पूर्ति करके पूरा कर लिया गया रूमा में स्थित के आई टी कालेज में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता को महज खाना पूर्ति करके पूरा कर लिया गया कानपुर के दशो विकास खण्डों में से युवाओ को बुलाया ही नही गया जबकि ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओ में विजेता टीमो को जिला स्तरीय कार्यक्रम में बुलाया जाता है और वो ही टीमें जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेती है किंतु अजय कुमार गुप्ता जिला युवा अधिकारी के द्वारा सिर्फ अपने कुछ खास लोगो को बुला कर जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता औपचारिकता पूरी कर सम्पन्न कर ली गई न ही युवाओं को ही बुलाया गया और न ही राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों को ही अभी कुछ दिन पूर्व फर्जी तरीके से जिला स्तरीय युवा सम्मेलन को भी यही के आई टी कालेज में यही के बच्चों और टीचरो को बिठाकर औपचारिक ता पूरी कर सम्पन्न कर लिया गया था । वही आज भी देखने को मिला हद तो तब हो गयी । जब हो रहे कबड्ड़ी के मैच में जूतों की श्रंखला बना कर ही कबड्ड़ी के खेल की खाना पूर्ति कर के फोटो खींच ली गयी जबकि कबड्डी के मैदान की लंबाई व चौड़ाई पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अगल होती हैं । कबड्डी का खेल समतल तथा नरम भूमि पर आयताकार खेल क्षेत्र में खेला जाता है । पुरुषों के लिए इस खेल का क्षेत्र का आकार लगभग 12.50 मीटर लम्बा और 10 मीटर चौड़ा होता है ।
50 किग्रा भार से कम वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए यह लम्बाई लगभग 11 मीटर और चौड़ाई 8 मीटर होती है । पूरे खेल क्षेत्र को एक मध्य रेखा द्वारा दो बराबर भागों में में बाँटा जाता है ।
किन्तु अजय कुमार गुप्ता जिला युवा अधिकारी ने तो खेल के मानकों की धज्जियां ही उड़ा दी और जूतों की ही लाईन बना कर कब्बड्डी के खेल की औपचारिकता पूरी कर दी वही जिला युवा अधिकारी के द्वार सारे जिला स्तरीय आयोजन केवल सरसौल ब्लॉक के इर्द गिर्द ही कराए जाते है । जिससे उनके द्वारा सरकारी बजट का बन्दर बाट किया जा सके और खुद के साथ साथ अपने चाहने वालो का भी भला हो सके ।युवाओ की माने तो ऐसे अधिकारीयो की शिकायत करने के बाद भी इन पर कोई अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई युवाओ ने बताया कि अब इनकी शिकायत खेल मंत्री भारत सरकार से की जाएगी जिससे उन पर कार्यवाही हो और कानपुर जनपद को एक अच्छा जिला युवा अधिकारी मिले जो युवाओ के साथ भेद भाव न करे और सरकार की मंशा के साथ कार्य करे और जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ को मिले क्योकि नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के युवाओ के लिए कार्य करता है जिससे युवाओ का खेल के साथ साथ अन्य क्षेत्रों पर भी छुपी प्रतिभाओ का निखार हो सके और ग्रामीण युवाओ को भी सर्वांगीण विकास के अवसर मिल सके ।