
Bindki /Fatehpur
| Edited by Amit Kumar ‘Dev’ |
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :
– अखिलेश व योगी राम श्याम की तरह एक ही थाली के चट्टे बट्टे – ओवैसी ।
– ड्रामेबाज प्रधानमंत्री भारतीय संविधान को खत्म करने पर तुला है ।
– गोलियों से डरने वाला नहीं है ओवैसी ।
– सपा और भाजपा रही निशाने पर ।
– सपा प्रत्याशी का नाम लेकर बोला हमला ।
– सपा बसपा योगी बाबू सिंह कुशवाहा चाहे मैं सबकी जान की कीमत सब एक है ।
– उम्मीद पर वोट दो,ओवैसी का साथ मजबूरी पर मत दो ,मुझ पर रहम खा कर मत दो,बल्कि ओवैसी और बाबू सिंह कुशवाहा का साथ इसलिए दो कि आप को नेता बनना है ।
बिन्दकी/फतेहपुर : भागीदारी मोर्चा जन अधिकार पार्टी व ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुमुस्लेमीन के संयुक्त प्रत्याशी के समर्थन में आज असदउद्दीन ओवैसी ने सपा और भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि यह लोग संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं और हम संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं ।
आज जनपद #फतेहपुर की #बिन्दकी विधानसभा क्षेत्र के #मुगल_रोड स्थित #ईदगाह_मैदान में @asadowaisi और @BabuSinghKush5 की जनसभा ।@yadavakhilesh व @myogiadityanath राम श्याम की तरह एक ही थाली के चट्टे बट्टे- ओवैसी ।@bolti_khabre pic.twitter.com/TaIo7duKWL
— Journalist Amit kumar 'देव' (@AmitKum995) February 19, 2022
मंच पर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने पहले संबोधन किया । जिसमें कहा कि केंद्र तथा राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार दलित पिछड़ा तथा अल्पसंख्यक का घोर विरोधी है । उन्होंने आरोप लगाया कि यही केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार है । जिन्होंने पिछड़ों का रिजर्वेशन समाप्त करने का काम किया है । इतना ही नहीं लगातार पिछड़ों दलितों तथा अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय हो रहे हैं उन्होंने भी जन अधिकार पार्टी तथा भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के दिन की विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी लक्ष्मी सागर पटेल तथा जहानाबाद क्षेत्र के प्रत्याशी अनूप सचान तथा फतेहपुर सदर के पार्टी के प्रत्याशी भोला मायावी को गैस सिलेंडर वाली बटन दबाकर जिताने की अपील की ।
https://twitter.com/bolti_khabre/status/1495048565592236033?t=CyWIyxf36abLsc2qwqbXJA&s=19
लेकिन इसी बीच सुनने आई हजारों की भीड़ से एक आवाज आई जो पूरे मैदान में बुलंद होने लगी वो आवाज थी “आया आया शेर आया” के नारों से गूंज रहे ईदगाह मैदान में बोलते हुए ( एआईएमआईएम ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने सीधा भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग ध्रुवीकरण और तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं । ये लोग भ्रम की राजनीति करते हैं ।
समाजवादी पार्टी बीजेपी को रोकने में नाकाम साबित हुई है । 2014 में वे 2017 में और 2019 में आप ने भाजपा को वोट नहीं दिया फिर वह कैसे जीते । हम आपको अपने वोट की कीमत व अहमियत बताने आए हैं । सपा अल्पसंख्यकों को दरी बिछाने वाले समझती है ।
उन्होंने समाजवादी पार्टी,योगी और मोदी अल्पसंख्यकों को डरा रहे हैं । मुसलमानों को वह अपना क़ैदी दरी बिछाने वाला और गुलाम समझते हैं समाजवादी पार्टी का असली चेहरा यही है । आपकी आंखों में यह धूल झोंक रहे हैं । अखिलेश और योगी राम और श्याम की जोड़ी है ।
ओवैसी ने अपने ऊपर गोली चलाए जाने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा की ओवैसी और डर समुंदर के दो किनारों की तरह हैं । ओवैसी डरने वाला नहीं है वह बहादुरी का नाम है और हक की बात करने वाले का नाम है ।
उन्होंने कहा कि आपकी जान की कीमत, योगी और मोदी, बाबू सिंह कुशवाहा और ओवैसी की जान की कीमत बराबर है,अगर जिंदगी रही तो मैं दोबारा यहां आऊंगा और फिर भड़काऊ भाषण दूंगा । उन्होंने कहा कि हमें भड़काऊ भाषण देने के लिए बदनाम किया जाता है यह अनाप-शनाप बयान देकर हम को डराने का काम करते हैं लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं ।
उन्होंने हिजाब के मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री को मुस्लिम महिलाओं से कोई मोहब्बत नहीं है । वह ड्रामेबाज हैं और एक्टिंग करते हैं । अगर तनिक भी मोहब्बत होती तो वह कर्नाटक जाकर बच्चियों को बुलाते और अपने हाथ से चाय पिलाकर कहते कि आप को डरने की जरूरत नहीं है और बेटा हिजाब पहनकर पढ़ाई करिए ।
ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि एक रात खेतों में आकर गुजारो तो किसानों का दर्द समझोगे किसान रात में सो नहीं सकता क्योंकि उसकी फसल रात में जानवर खा जाते हैं उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी है ।
उन्होंने बिंदकी विधानसभा क्षेत्र से लक्ष्मी सागर पटेल जहानाबाद से अनूप सचान व फतेहपुर सदर सीट से भोला सिंह को विजयी बनाने की अपील की ।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के भागीदारी परिवर्तन मोर्चा तथा जन अधिकार पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी लक्ष्मी सागर पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी का मिशन है जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी उन्होंने कहा यदि विधायक बने तो 11 वर्षों से पड़ा अधूरा बाईपास बनवाने का काम करेंगे । इतना ही नहीं नगर के चारों ओर रिंग रोड बनवाने का भी काम करेंगे । उन्होंने कहा बिंदकी कस्बे का एक समय नाम हुआ करता था । यहां पर सैकड़ों मील कारखाने हुआ करते थे लेकिन अब यह मेल कारखाने अधिकांश बंद हो गए हैं जिससे बेरोजगारी बढ़ी है । यदि वह विधायक बने तो एक बार फिर बिंदकी कस्बे को खुशहाल करने का काम करेंगे ताकि लोगों को रोजगार मिल सके ।
https://twitter.com/bolti_khabre/status/1495046994489798658?t=wiCSzb7_prVF-jAEtp3OIg&s=19
ओवैसी को सुनने के लिए ईदगाह मैदान में काफी भीड़ जुटी और लंबे इंतजार के बाद भी डटी रही । सभा स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर बनाए गए हेलीपैड पर भी काफी भीड़ रही लोग ओवैसी की एक झलक पाने को बेताब रहे । सभा स्थल पर मुस्लिम महिलाएं भी मौजूद थी ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मोहिउद्दीन फारूकी,जितेंद्र मौर्य ( जिला अध्यक्ष जनाधिकार पार्टी),यूथ जिलाध्यक्ष मेराज अंसारी ,अतुल मौर्य मंडल प्रभारी,यूथ नगर अध्यक्ष कानपुर उमर मारूफ,अजय पटेल,डॉ० नईम अंसारी,जिला उपाध्यक्ष मारूफ ,मण्डल सचिव मौलाना उस्मान,एजाज खान ,डॉ० फरमान ,परवेज़ आलम,काशिम सिद्दीकी आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।