
फतेहपुर : कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव के अंतिम दिनों में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है । जिससे प्रत्याशी काफी उत्साहित हैं । वर्षों से जनता की सेवा में तत्पर महिलाओं, किसानों व युवाओं की बुलंद आवाज जिले की बहुचर्चित कर्मठ समाजसेविका हेमलता पटेल ने क्षेत्र व जनपदवासियो सहित सभी लोग लोग जो उनके द्वारा किये जा रहे जनहित कार्यों को पसंद करते हैं ।
उन सभी से हेमलता पटेल ने सहयोग की विनम्र अपील की है । संघर्ष की इस मुहीम में एक सच्ची जागरूकता को बल देने के लिए हेमलता पटेल ने सभी का साथ माँगा है । जैसा की सर्वविदित है कि हेमलता पटेल जिले की 241 अयाह शाह विधानसभा सीट से विधायक पद का चुनाव लड़ रही हैं वो कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में हाँथ का पंजा चुनाव निशान के साथ चुनाव मैदान में हैं और पिछले कई महीनों से निरंतर स्वयं हेमलता पटेल और उनकी कई टीमों द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी गाँवो में सघन जनसम्पर्क कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।
हेमलता पटेल क्षेत्रीय प्रत्याशी होने नाते व उनके द्वारा किये गए निरंतर जनहित कार्यों से प्रभावित होकर जनता में भी बेहद उत्साह दिख रहा है लोग हेमलता पटेल के पक्ष में अलग अलग स्लोगन के साथ समर्थन ब्यक्त कर रहे हैं रविवार को भी हेमलता पटेल ने बहुआ ब्लॉक के ग्राम धनसीनपुर, कठवारा,मर्दनपुर,बड़ा गाँव सहित दर्जनों गाँवों में जनसम्पर्क के दौरान हेमलता पटेल ने मीडिया से रूबरू होकर सभी लोगों से सहयोग की अपील की है उन्होंने कहा की “आप सभी के सहयोग की आकांक्षी हूँ हम विजयश्री की ओर अग्रसर हैं आपके सहयोग की आवश्यकता है,आप अयाहशाह विधानसभा क्षेत्र के हो या क्षेत्र से सम्बंधित आपके जो परिचित हों आगामी 23 फरवरी को हाँथ के पंजे वाली बटन दबाने के आग्रह के साथ हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करें यह हम सबकी जीत होगी यह जनता की जीत होगी और हम वचन देते हैं की आपकी जो हमसे उम्मीदें हैं उन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे,विधानसभा क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास व हर पल हर कदम जनता की सेवा करना ही एक मात्र लक्ष्य रहेगा ।