
फतेहपुर : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी फतेहपुर प्रसून राय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत निर्गत समय सारणी के अनुसार राज्य एन०आई० सी० लखनऊ द्वारा स्क्रूटनी के पश्चात संदेहास्पद डाटा समस्त शिक्षण संस्थानों को पूर्व में ही उपलब्ध कराया जा चुका है । तत्क्रम में अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए समस्त प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति को सूचित किया जाता है कि पिछड़े वर्ग/अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के छात्र/छात्राओं का सदेहास्पद डाटा शुद्ध कराकर साक्ष्यों सहित दिनांक 19.03.2022 को विकास भवन स्थित जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय कक्ष संख्या-114 में उपलब्ध कराने का कष्ट करें । जिससे प्राप्त डाटा को नियमानुसार कार्यवाही करायी जा सके। ताकि कोई भी पात्र छात्र/छात्रायें योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहे ।
समय सारणी के अनुसार उक्त डाटा को कार्यालय स्तर से अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 20 मार्च 2022 है ।