
फतेहपुर : पेंशनर्स अपने आधार प्रमाणिकरण करा लें ।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर के0 एस0 मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में वृद्धावस्था पेंशन की पहली किश्त का भुगतान पैशन पोर्टल (https://sspy-up.gov.in) में पेंशन का आधार प्रमाणीकरण एवं खाते में आधार सीडिंग के बाद ही किया जायेगा । पेंशन पोर्टल में आधार प्रमाणीकरण एवं आधार सीडिंग की निदेशक, समाज कल्याण उ०प्र० लखनऊ द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है । इसलिए इसे 30 अप्रैल 2022 तक पूर्ण कराये जाने का अभियान प्रदेश के सभी जनपदों में चलाया जा रहा है ।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत सहायकों को ग्रामीण क्षेत्र में एवं सभी लेखपाल को शहरी क्षेत्र में आधार प्रमाणी करण एवं आधार सीडिंग कराये जाने हेतु जिम्मेदारी दी गयी है । इस कार्य में दो स्तर से कार्यवाही की जानी है ।
पेंशन पोर्टल में आधार प्रमाणी करण : पेंशन पोर्टल (https://sspy-up.gov.in) में आधार प्रमाणी करण हेतु सभी वृद्धावस्था पेंशनर,किसी जन सुविधा केन्द्र (Comman Service Centre) साइबर कैफ या इण्टरनेट सुविधा युक्त कम्प्यूटर केन्द्र पर जाकर अपना आधार विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति उपलब्ध कराके पेंशन पोर्टल में आधार प्रमाणीकरण करा सकते है । जिला प्रबंधक ई-डिस्ट्रिक के माध्यम सभी जनसुविधा केन्द्रों के प्रोपराइट्र्स को निर्देश दे दिये गये है । पेंशनर खाते में आधार सीडिंग सभी वृद्धावस्था पेंशनर अपने बैंक खाते के पासबुक के पहले पन्ने की छायाप्रति एवं आधार की छायाप्रति पर अपना हस्ताक्षर करके उसे अपने बैंक शाखा कर्मी को प्राप्त करा दें । जिलाधिकारी की ओर से जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक के माध्यम से सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देश दे दिये गये हैं कि वृद्धावस्था पेंशनरों द्वारा उपलब्ध कराये गये खाता एवं आधार विवरण के आधार पर उनके खाते को आधार सीड कर दिया जाय ।
जनपद फतेहपुर के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधिगण से अनुरोध है कि अपने क्षेत्र के सभी वृद्धावस्था पेंशनरों को सूचित कर दें कि वे पेंशन पोर्टल में अपना आधार प्रमाणीकरण एवं बैंक शाखा में आधार सीडिंग कराने हेतु प्रेरित करने का कष्ट करें ।