
health care infographics about heat stroke risk sign and symptom and prevention
फतेहपुर । शासन के पत्र दिनांक 19 अप्रैल 2022 व मा0 आयुक्त प्रयागराज मण्डल,प्रयागराज पत्र दिनांक 23 अप्रैल 2022 के क्रम अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने बताया है कि हीट-वेव को मानीटर किये जाने, कोविड-19 की स्थिति के दृष्टिगत सामाजिक दूरी, साबुन एवं पानी की उपलब्धता की व्यवस्था किये जाने विभिन्न स्थानों पर कलर कोडिंग के माध्यम से हीट-वेव अलर्ट सम्बन्धित डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से प्रचार-प्रसार किये जायें । उन्होंने विभिन्न विभागो को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग के कार्यो का समय से निस्पपादन करे ।
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग-मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहपर लू के प्रकोप से बचने हेतु जन-जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करवाना । मनुष्यों को लू संक्रामण रोगों एवं महामारियों से बचाने के लिए आवश्यक निषेद्यात्मक व्यवस्था एवं सघन चिकित्सकीय व्यवस्था करना । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में रैपिड रेस्पांस टीम का गठन किया जाए । जिसमें माध्यम से पेयजल शुद्धता हेतु क्लोरीन टैबलेट का वितरण एवं पेयजल स्रोतों का विसंक्रमण सतत रूप से किया जाएगा एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जीवन रक्षक दवाइयों के साथ-साथ आइस,आयरन फोलिक एसिड एवं ओ०आर०एस० पैकेट का भण्डारण ।
सन स्ट्रोक से बचाव के लिए जन सूचना जारी करने के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात करना ।
108/102 व अन्य आपातकालीन सेवाएं सक्रिय करना ।अत्यधिक गर्मी से पीड़ित व्यक्तियों के ईलाज हेतु आवश्यकता नुसार जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों यथा-जिला चिकित्सालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाईयाँ उपलब्ध कराया जाए ।
हीट वेव को दृष्टिगत रखते हुए अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा जिससे लू पीड़ित बच्चों, बूढ़ों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बिमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखा जा सके ।
कृषि विभाग/उद्यान विभाग-जिला कृषि अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी फतेहपर ।
कृषि विभाग के विशेषज्ञ परामर्श के द्वारा समय से पर्याप्त वर्षा न होने अथवा सूखा की स्थिति उत्पन्न होने की दशा में जायद एवं खरीफ फसलों पर पड़ रहे प्रभाव की पूर्ण सर्तकता के साथ स्थलीय मृदा में नमी संरक्षण के उपायों का प्रचार प्रसार करना ।
वैकल्पिक फसलों के साथ खाद्य एवं बीज के प्रबन्ध की व्यवस्था तथा फसलों में रोग बचाव हेतु कीटनाशक दवाओं की समुचित व्यवस्था ।
वर्षा के पानी का अधिकतम उपयोग एवं संरक्षण करने हेतु जन-जागरूकता ।
अवक्रमित भूमि एवं वनों की पुनः स्थापना सुनिश्चित करना ।
मिट्टी व नमी का संरक्षण की स्थलीय जांच करवाना ।
अत्यधिक मात्रा में पेड़ लगाना तथा पेड़ों की कटाई को रोकना ।
फसल में फवारा प्रणाली का विकास करके जरसंरक्षण को बढ़ावा दिया जाना । कृषि के साथ अन्य प्रकार के रोजगारों व परम्परागत उद्योगों को बढ़ावा दिया जाना ।
शिक्षा विभाग-जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर ।
सभी स्कूलों एवं परीक्षा केन्द्रों में पेयजल,ओ०आर०एस० आदि की व्यवस्था।बच्चों के साथ गर्म हवाएँ/लू से बचाव तथा डायरिया/डिहाइड्रेशन को रोकथाम हेतु आई०ई०सी० मैटेरियल के माध्यम से जागरूकता उत्पन्न करना । आई०सी०डी०एस०:-जिला परियोजना अधिकारी,फतेहपुर ।
सभी आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्म हवाएँ पेयजल की समुचित व्यवस्था । आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्म हवाएं/लू के उपाय बचाव से संबंधित आई०ई०सी० (बच्चों को समझने हेतु) सामग्री प्रदर्शित कर बच्चों में जागरूकता उत्पन्न करना ।
नवजात शिशु बच्चों,बच्चों,धातृ महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेष चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था करना ।
ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग:-जिला विकास/जिला पंचायत अधिकारी, फतेहपुर ।
गांवों में पेयजल की व्यवस्था हेतु पंचायतों को कार्ययोजना बनाने हेतु निर्दर्शित किया जाए तथा ग्राम पंचायत जल सरक्षण की योजनाओं पर सघनता पूर्वक कार्य किया जाए। पेयजल की सभी स्त्रोतों/संसाधनों की जाँच एवं उचित मरम्मत एवं पूर्ण तैयार कराना ।
खराब नलकूपों समय से मरम्मत सुनिश्चित कराना/पेयजल के कुँओं को आवश्यकतानुसार पुर्नभरण कराना ।
पशुओं के पेयजल की तालाब व पोखरों को भरवाने की व्यवस्था कराना ।
आवश्यकतानुसार नये हैण्ड पम्प की स्थापना तथा रिबोर की श्रेणी में आने वाले हैण्डपम्पों को तत्काल रिबोर कराया जाना ।
मनरेगा के अन्तर्गत कार्यरत मजदूरों हेतु कार्य स्थल पर पेयजल एवं ओ०आर०एस० पैकेट की व्यवस्था ।
ऊर्जा/विद्युत विभाग- अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम/ द्वितीय एवं तृतीय, फतेहपुर ।
शहरी/ग्रामीण खराब ट्रान्सफार्मर को निर्धारित अवधि में बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित करना तथा रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय में निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करना ।
अधिशासी अभियन्ता जल निगम/स्थानीय नगर निकाय,फतेहपुर – समस्त अधिशाषी अधिकारी,नगर निकाय,फतेहपुर/अधिशाषी अभियंता जल निगम, फतेहपुर ।
◆ ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में पेयजल सुविधा सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु सामान्य मरम्मत एवं सम्बन्धित जल स्त्रोतों को तत्काल समय से ठीक करा लिया जाए ।
शहरी क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर छाया व पेयजल की व्यवस्था की जाये ।
अधिशासी अभियन्ता सिंचाई,फतेहपुर : अधिशाषी अभियंता, निचली गंगा नहर, फतेहपुर ।
कृषि विभाग माध्यम से लघु एवं सीमान्त कृषकों को बोवाई हेतु वैकल्पिक बीज की व्यवस्था हेतु नियमानुसार वितरित करना ।
खाद्य रसद विभाग,फतेहपुर : जिलापूर्ति अधिकारी, फतेहपुर ।
अस्मिमकता हेतु सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत सभी प्रकार के राशन धारकों को नियमानुसार समय से राशन उपलब्ध कराया जाए ।
पशुपालन विभाग : मुख्य पशुपालन अधिकारी,फतेहपुर । पशुओं के चारे के अभाव, पशुओं की सुरक्षा के लिये कार्ययोजना तैयार करना ।
महामारी नियंत्रण हेतु दवाओं का चिन्हाकरण करके पशु चिकित्सालयों में समुचित भण्डारण की व्यवस्था करना ।
चारागाह के निकट पानी की व्यवस्था । गर्मी की स्थितियों के दौरान पशु प्रबंधन पर पशुधन पर किसानों के मध्य जागरूकता हेतु ग्राम स्तर पर क्षेत्रीय कर्मचारियों और गौपालों को सक्रिय करें ।
सार्वजनिक स्थानों में लू से बचाव के लिए पशु प्रबन्धन पर उपायों को पोस्टर के माध्यम से प्रकाशित कराना । पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से संचालित किया जाये साथ ही पशु केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं का भण्डारण सुनिश्चित हो तथा पशु चिकित्सकों के माध्यम से ग्रामीणों को पशुओं की सुरक्षा एवं लू बचाव हेतु जन-जागरूकता किया जाये ।
परिवहन विभाग : जिला संभागीय परिवहन अधिकारी,फतेहपुर ।
सार्वजनिक परिवहन के गाड़ियों में पेयजल तथा ओ०आर० एस० के साथ-साथ प्राथमिक उपचार की व्यवस्था किया जाय । बस स्टैण्डों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षित परिवहन के लिए स्वास्थ्य टीमों की तैयारी एवं पीने के लिए पानी तथा यात्रियों के लिए लू से बचाव की उचित व्यवस्था कराना ।
बस स्टैण्डों पर यात्रियों के लिए छाया का प्रबन्धन ।
पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग डी0एफ0ओ0 फतेहपुर ।
गर्मियों के दिनों में लू चलने से वन्य जीव भी प्रभावित होते है । अतः वन्य जीव उदयानों में पानी की व्यवस्था ।
पर्यटन स्थलों पेयजल की जाये । साथ ही लू से बचाव हेतु पर्यटकों के लिए एडवाइजरी निर्गत किया जाए ।
अग्निशमन विभाग– मुख्य अग्निशमन अधिकारी,फतेहपुर । भीषण गर्मी के कारण आगजनी की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है । आगजनी की घटनाओं से निपटने एवं उसके रोकथाम के लिए तहसील प्रशासन/नगर पालिका/नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत के समन्वय एवं सहयोग से समुदाय के जन-जागरूकता उत्पन्न करना ।