
फतेहपुर । ओखरा कुंवरपुर में किन्नरों द्वारा पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित ज़मींन में दबंगई के बल पर मस्जिद निर्माण कराए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है ।
पिछले दिनों किन्नर इकबाल ने एक प्रार्थना पत्र देकर समाधि स्थल में गंदगी फैलाने और ग्रामीणों द्वाराअवैध कब्जा किए जाने का दिया था । जिसको लेकर उपजिलाधिकारी बिन्दकी अवधेश कुमार निगम को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था । जिसकी जांच आख्या में उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यह जमीन पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है । मालूम हो कि इसी जमीन पर किन्नर इकबाल ने मस्जिद का निर्माण कराया है ।
मस्जिद निर्माण को लेकर यहां के निवासियों ने एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री सहित आला अधिकारियों को एक संयुक्त हस्ताक्षर युक्त देकर कार्रवाई की मांग की है ।
जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे को दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीण पूर्व प्रधान आदिल नारायण, आदित्य नारायण, प्रदीप कुमार शुक्ल सेक्टर प्रमुख बीजेपी,पूर्व प्रधान किशन कुमार, देशराज,ईश्वरी प्रसाद,रंजीत कुशवाहा,रवीन्द्र कुमार,राम आसरे। ,राम सनेही शुक्ला,राजा राम,हरि शंकर सहित आधा सैकड़ा लोगों ने बताया कि ग्राम ओखरा के गाटा संख्या 821 पुरातत्व विभाग के नाम दर्ज है जिस पर इकबाल नामक किन्नर ने जबरिया अनुचित तरीके से मस्जिद का निर्माण करा लिया है ।
इस प्रकरण में उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम ने अधीक्षण पुरातत्वविद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण लखनऊ को एक पत्र भेजकर बताया है कि ओखरा के पूर्व प्रधान आदिल नारायण सहित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सम्बोधित एक शिकायती पत्र गत 23 अप्रैल 2022 को अद्योहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत किया है जिसमें बताया गया है कि गाटा संख्या 281 मि./0.121 हेक्टेयर जमीन पुरातत्व विभाग के नाम दर्ज है । इस भूमि की खतौनी भी संलग्न किया गया है ।
उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा पुरातत्व विभाग को भेजें गए पत्र में प्रकरण की जांचोपरांत यथोचित कार्यवाही किए जाने को कहा गया है ।