
बिन्दकी/फतेहपर । आज बिन्दकी पंडित सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित तहसील दिवस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार पाठक व उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम ने आए हुए फरियादियों की 165 फरियादों को सुन कर मौकै पर 12 शिकायतों का समाधान कराया । शेष 153 शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
समाधान दिवस में सबसे ज्यादा मामले 98 राजस्व विभाग से सम्बन्धित थे जबकि पुलिस के 33,विकास के 16,समाजिक 04 व अन्य 14 शिकायतें प्राप्त हुई थी ।
समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी लगभग एक घंटे बाद वापस हो गए थे । उनके जाने के बाद उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम व पुलिस उपाधीक्षक योगेंद्र सिंह मलिक, तहसीलदार शाशि भूषण मिश्र, नायब तहसीलदार रवि प्रजापति ,एआरओ मनोज कुमार उत्तम ने लोगों ने समस्याओं को सुना ।