
फतेहपुर । ससुर खदेरी नदी पार्ट-1 के खुदाई हेतु श्रमदान के महाभियान में आज जिलाधिकारी फतेहपुर,श्रीमती अपूर्वा दुबे के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के 250 शिक्षकों द्वारा ग्राम पंचायत रोशनपुर टेकारी ब्लॉक ऐरायां में श्रमदान किया ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी,सत्य प्रकाश,उपजिला -धिकारी खागा,बेसिक शिक्षा अधिकारी,डी सी मनरेगा,खंड विकास अधिकारी,ऐरायां सहित कई गण्यमान गण भी उपस्थित होकर श्रमदान में प्रतिभाग किया । इसी क्रम में ब्लॉक भिटौरा के प्रमुख अमित तिवारी द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के उपस्थिति में ग्राम पंचायत चौहट्टा,ब्लॉक भिटौरा में जेसीबी के माध्यम से श्रमदान किया गया ।
इस अवसर पर सुखद अनुभव भी प्राप्त हुआ । यह देखने को मिला कि ग्रामवासी बड़े हरसोउल्लास के साथ अपनी अपनी क्षमता के अनुसार श्रमदान के महाभियान में प्रतिभाग कर रहे हैं । ग्राम पंचायत रोशनपुर टेकारी,ब्लॉक ऐरायां के ग्रामवासी रामप्रसाद मौर्य पुत्र सुरजबली द्वारा अपने स्वमं के खर्च पर जेसीबी द्वारा 30 मीटर नदी खुदाई कराकर श्रमदान में प्रतिभाग किया । उन्हें जिलाधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए अन्य ग्रामीणों को भी श्रमदान हेतु प्रोत्सहित किया गया ।