
बिन्दकी/फतेहपुर । नगर पालिका परिषद बिन्दकी की अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप के नेतृत्व मे टीम द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों बैलाही मैदान,कुंवर पुर रोड,ललौली रोड,मुगल रोड व तहसील रोड पर एक अभियान चला कर अतिक्रमणकारियो के अतिक्रमण जेसीबी द्वारा ढहा दिया ।
इस दौरान अधिशाषी अधिकारी निरुपमा प्रताप ने अतिक्रमण करने वालों को चेताया कि यदि पुनः अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
टीम मे पालिका के कार्यालय अधीक्षक मनोज शुक्ला,एस आई रवीन्द्र सोनकर,मुरारी,रामू,धर्मेंद्र यादव,अरविंद,शकील सहित सफाई कर्मचारी मौजूद रहे ।