
बिन्दकी/फतेहपुर । ऑल यूपी स्टाम्प वेंडर्स एसोसिएशन बिन्दकी इकाई ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को एक ज्ञापन तहसीलदार बिन्दकी शशि भूषण मिश्रा के माध्यम से भेजकर कर छोटे मूल्य वर्ग के जनरल स्टांप वेंडरों को उपलब्ध कराएं जाने की मांग किया है ।
वेंडर्स एसोसिएशन बिन्दकी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे को भेजे गए ज्ञापन में छोटे मूल्य वर्ग 10,20,50 व 100 के स्टांप उपलब्ध कराएं जाने की मांग करते हुए बताया है कि फिजिकल जनरल स्टांप छोटे मूल्य वर्ग के जिला कोषागारों को शासन द्वारा उपलब्ध कराने को कहा गया था । शासन द्वारा छोटे मूल्य वर्ग के स्टांप छापने व आपूर्ति करने को भी कहा गया था किन्तु अभी तक फतेहपुर कोषागार में उपलब्ध नहीं हैं ।
छोटे मूल्य वर्ग के स्टांप न मिलने से स्टांप वेंडरों के सामने रोजी रोटी की समस्या है और भुखमरी के कगार पर है ।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, सात्विक शुक्ला,अवधेश सिंह,जय प्रकाश,अनिल मिश्रा,राम शिरोमणि वर्मा,ओम प्रकाश शर्मा, पंकज श्रीवास्तव,आलोक रंजन,गुलाब सिंह,अमर सेन गुप्ता,अनूप सिंह सेंगर व वीर बहादुर सिंह सहित सभी स्टांप वेंडर मौजूद रहे ।