
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद के थानों द्वारा स्कूल/कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया व यातायात नियमों को पालन करने व अपने-अपने आसपास के लोगों व परिजनों को नियमों का पालन करने संबंध में शपथ दिलायी गयी साथ ही यातायात नियमों के संबंध में पम्फलेट वितरित किये गए व मस्जिदों व मंदिर से उतरवाए गए लाउडस्पीकर वितरित किये गए ।
आमजनमानस को सड़क सुरक्षा व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से ऑडियो क्लिप बजाकर/अनाउंसमेन्ट कर यातायात संबंधी नियमों के बारे में जानकारी दी गयी ।