
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में वाह्य सेवा प्रदाताओं द्वारा कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरों को कम वेतन दिए जाने पर रोष जताते हुए उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ ने प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को एक पत्र भेजकर कम्प्यूटर आपरेटरों को जीने लायक वेतन दिए जाने की मांग की है ।
उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के मुख्य महामंत्री महेंद्र राय ने इस सम्बन्ध में निदेशक कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा व वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को भी पत्र द्वारा अवगत करा कर कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरों के वेतन बढ़ाए जाने की मांग की है ।