
फतेहपुर । गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के अंतर्गत देश व प्रदेश स्तर पर प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री का विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के सजीव प्रसारण का आयोजन जनपद के विकास भवन सभागार फतेहपुर में हुआ । केंद्र सरकार द्वारा 8 वर्षों में शिक्षा,चिकित्सा,रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किये गये ।
गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम में जनपद की विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी, मुख्यमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ,उज्ज्वला योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड योजना,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,पोषण अभियान,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,आयुष्मान भारत योजना,स्वच्छ भारत मिशन,जल जीवन मिशन,पीएम स्वनिधि योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के सैकड़ों लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के विभिन्न जनपदों के लाभार्थियों से किये गए संवाद कार्यक्रम /उद्बोधन कार्यक्रम को देखा व सुना ।
इस अवसर पर शिमला से प्रधानमंत्री जी ने किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त का आॅनलाईन के माध्यम से किसान बन्धुओं के खातों में धनराशि हस्तान्तरित किया ।
इस अवसर पर राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती साध्वी निरंजन ज्योति ने विकास खण्ड देवमई नीतू देवी बी०सी०सखी,खजुहा डाली बी०सी० सखी,भिटौरा मोनी बी०सी० सखी,मलवां सुभी सिंह बी०सी० सखी,तेलियानी रितु देवी बी०सी० सखी,तेलियानी सुशीला बी०सी० सखी, तेलियानी राधा बी०सी० सखी,तेलियानी अंजु देवी बी०सी०सखी,बहुआ लक्ष्मी देवी बी0सी0 सखी,मलवा साजिया बी०सी० सखी, खजुहा शालिनी देवी बी०सी० सखी,भिटौरा निशा सिंह विद्युत सखी, बहुआ किरन देवी आजीविका सखी,बहुआ रेखा रानी आजीविका सखी,तेलियानी किरन देवी महिला किसान को अच्छा कार्य करने पर साड़ी व प्रशिस्त पत्र,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मकसुदा,सोमवती,कोमल देवी, सुनीता, सीमा देवी,मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत संगीता देवी,श्री देवी को चाबी,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत श्रीमती मंजुला सिंह,रानी देवी को राशन,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत श्रीमती अंजली,श्रीमती सीमा देवी को गैस सिलेंडर का डेमो देकर सम्मनित किया,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उ0प्र0,दो करोड़ पंचानवे लाख इकत्तीस हजार छः सौ चालीस मात्र का प्रतीकात्मक चेक दिया ।
मा0 मंत्री जी ने लाभार्थियों से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित होने पर उनके जीवन में सामाजिक व आर्थिक विकास बारे में जानकारी किया और कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा देकर स्वालंबी बनाये । केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जनपद का चहमुखी विकास हो रहा हैं ।
इस कार्यक्रम में आए हुए मंत्री व जनप्रतिनिधियों,विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का मुख्य विकास अधिकारी ने आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं अधिकारियों को जो उत्तरदायित्व व लक्ष्य दिया गया है उसका अच्छे ढंग से निर्वहन करें तथा गांव गांव तक विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि अधिकाधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सके तथा इनसे जुड़ सकें ।
उन्होने कहा कि पात्र लोगों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन संकल्पित है । इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे,भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा,मुख्य विकास अधिकारी,अपरजिलाधिकारी न्यायाकि,परियोजना निदेशक,जिलास्तरीय अधिकारी गण, लाभार्थीगण,मा0 जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य सम्बंधित मौजूद रहे ।