
फतेहपुर । बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेंदुली में बिजली ट्रांसफार्मर एक बार चोरी हो जाने पर कोई कार्रवाई न होने से दोबारा फिर चोर ट्रांसफार्मर चुराने के लिए आए किंतु ग्रामीणों द्वारा शोर मचा देने से चोर भाग खड़े हुए । ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना अवर अभियंता को दिया तो उल्टे उसने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा देने की धमकीं दे दी । ग्रामीणों ने इस आशय का एक प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है ।
तेंदुली के ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस बिन्दकी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि गांव में लगे एक बिजली ट्रांसफार्मर की चोरी हो चुकी है । दो बार फिर चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई ।
गत 06 जून को रात लगभग 12 बजे चोरों द्वारा बिजली के तारों को एक पतली रस्सी से बांध कर सप्लाई काट दिया और ट्रांसफार्मर चोरी का प्रयास किया । सप्लाई कट जाने से ग्रामीण जागकर शोर मचाने लगे जिससे चोर भाग खड़े हुए ।
घटना की सूचना देने के लिए बिजली विभाग के अवर अभियंता को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया । रात लगभग 03 बजे जब ग्रामीण पावर हाउस गए तो सभी कर्मचारी सोते हुए मिले ।
आज सुबह जब फिर एक लाइन मैंन सप्लाई बहाल करने लगा तो ग्रामीणों ने उसे रोक दिया । अवर अभियंता से जब फोन पर बात की गई तो उसने अनुचित भाषा का प्रयोग करते हुए उनके ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए धमकाया ।
ग्रामीणों ने मामले की विवेचना करता कर कार्रवाई करने तथा ट्रांसफर की जगह बदलने की मांग किया है । जिससे भविष्य में कोई इस तरह घटना की पुनरावृत्ति न हो ।
प्रार्थना पत्र देने वालों में विनय त्रिवेदी,निर्भय तिवारी,शैलेन्द्र तिवारी,नीलेश तिवारी,अरुण तिवारी, हर्षित द्विवेदी, रामकृष्ण तिवारी, आदित्य दुबे सहित लगभग 50 लोग शामिल हैं ।