
बिन्दकी/फतेहपुर । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अष्टम पर बिन्दकी पं.सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कालेज में योग शिविर का आयोजन उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम की उपस्थिति में किया गया ।
योग शिविर में उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम,नायब तहसीलदार घनेन्द्र सिंह,नगर पालिका परिषद बिन्दकी के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर,अधिशाषी अधिकारी निरुपमा प्रताप सिंह, बार एसोसिएशन अध्यक्ष बिन्दकी सुरेश सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में योगाभ्यास किया ।
शिविर में उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम ने मानव जीवन में योग का महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि “करो योग, रहो निरोग” योग से मन की एकाग्रता के साथ स्मरण शक्ति बढ़ती है शरीर निरोगी रहता है ।
इस मौके पर राजस्व विभाग, नगर पालिका परिषद व शिक्षा विभाग के बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया ।