
बिन्दकी/फतेहपुर । उपपुलिस अधीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव व पुलिस बल के साथ बिन्दकी नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया ।
उपपुलिस अधीक्षक बिन्दकी परशुराम त्रिपाठी ने प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव,कस्बा प्रभारी सुमित नारायण तिवारी, एसएसआई राजेश कुमार सिंह,खजुहा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी,जोनिहा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय सिंह,सरकण्डी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामू यादव व समस्त कोतवाली पुलिस बल के साथ नगर की सभी बाजारों,चौराहों व गलियों में फ्लैग मार्च कर नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की नागरिकों से अपील किया ।
उपपुलिस अधीक्षक परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि नगर के लोगों को पूरी सुरक्षा दिए जाने का भरोसा दिलाया ।
उन्होंने कहा कि पुलिस घर-बार, माता-पिता, बीवी-बच्चों व व्यक्तिगत जीवन को दरकिनार कर समाज की रक्षा करने की दिशा में सदैव अग्रसर रहती है । पुलिस के त्याग व परिश्रम का फल सामान्य लोगों तक पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर रहती है ।
उपपुलिस अधीक्षक परशुराम त्रिपाठी कानून व्यवस्था को लेकर बहुत ही सजग हैं । उनके आने पर नगर को काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं ।