
टेनिस इतिहास की महानतम खिलाड़ियों में शुमार सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी ओपन के बाद टेनिस से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं । हालांकि उन्होंने कहा है कि वो ‘रिटायरमेंट’ शब्द को पसंद नहीं करतीं ।
फै़शन मैगज़ीन ‘वोग’ में लिखे एक आलेख में सेरेना विलियम्स ने कहा कि वो अपनी ज़िंदगी की दूसरी अहम चीज़ों की ओर बढ़ना चाहती हैं । सेरेना विलियम्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अब उलटी गिनती शुरू हो गई है ।
40 साल की सेरेना ने लिखा, ‘‘मैं अगले कुछ हफ़्तों का आनंद लेने वाली हूं ।’’
इससे पहले सेरेना विलियम्स ने चोट के चलते लंबे समय तक टेनिस की दुनिया से दूर रहने के बाद जून में खेले गए विंबलडन टूर्नामेंट से वापसी की थी । लंबे समय तक टेनिस न खेलने के चलते उनके संन्यास लेने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं ।
सेरेना विलियम्स ने ओपन युग में किसी भी महिला खिलाड़ी से ज़्यादा सिंगल्स ग्रैंडस्लैम जीता है ।
सेरेना विलियम्स ने हालांकि ओपन युग से पहले की खिलाड़ी रहीं मार्गरेट कोर्ट के 24 से एक कम यानी कुल 23 ग्रैंडस्लैम जीते हैं ।
उन्होंने लिखा है,
‘‘दुर्भाग्य से मैं इस साल विंबलडन जीतने के लिए तैयार नहीं थी और मुझे ये भी नहीं पता कि मैं न्यूयॉर्क में जीतने को तैयार हो पाऊंगी या नहीं लेकिन मैं कोशिश करने जा रही हूं ।’’
उन्होंने लिखा,
‘‘मुझे पता है कि किसी फैन की फैन्टेसी होगी कि मैं लंदन में मार्गरेट कोर्ट की बराबरी करने और न्यूयॉर्क में उन्हें पीछे छोड़ देने के बाद ट्रॉफी समारोह में ‘अलविदा’ कहती ।’’
उनके अनुसार,
‘‘मुझे ‘अलविदा’ कहना दुनिया का सबसे ख़राब शब्द लगता है । हालांकि मैं आप सबकी बहुत आभारी हूं जिसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती ।’’