
बकेवर/फतेहपुर,05 दिसम्बर । जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में आज “अधिकार सेना पार्टी” के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर (पूर्व आईपीएस) अपनी पत्नी नूतन ठाकुर (एच सी एडवोकेट), सत्य सिंह चौहान (कोऑर्डिनेटर), अन्य पदाधिकारियों के साथ पार्टी का अलख जगाने हेतु बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ीपुर में पहुंचकर पार्टी की नीतियों व रीतियों से रूबरू कराते हुए लोगों को ठगनी पार्टियों के प्रलोभन से बचने की बात कहते हुए जागरूक किया ।
वहीं मौजूद वक्ताओं ने जून 2022 में 92 बैच के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को सेवानिवृत्ति से पहले ही सेवा निवृत्त कर भाजपा सरकार ने जेल भिजवाया इसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है ।
भाजपा सरकार की इस कार्यवाही से आहत अमिताभ ठाकुर ने अधिकार सेना पार्टी को जन्म दिया और धीरे-धीरे पार्टी का प्रचार प्रसार करते हुए कुछ ही समय के अंतराल में उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में पार्टी के पदाधिकारी नियुक्त कर जिला व विधानसभा स्तर में लोगों को जागरूक किया और राजनीतिक मंच में लाकर उन्हें सुरक्षित समाज सेवा प्रदान करने हेतु मौका दिया है ।
जहानाबाद बस स्टाप समीप पूर्व मंत्री स्व. रामकिशोर वर्मा के आवास में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार अपनी नीतियों से परे हटकर काम कर रही है । सिर्फ जुमलेबाजी करके जनता का शोषण कर रही है । गड्ढा मुक्त रोड देने का दंभ भरने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार में सभी सड़कें गड्ढा युक्त हो गई है । आज जहां से निकलने वाले राहगीरों को कड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । इसके साथ -साथ भू माफियाओं का दबदबा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ।
इस सरकार में पत्रकारों के साथ साथ किसानो,कमजोर मजलूमों मजदूरों,युवाओं को दोजून की रोटी के लिए भी बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । सिर्फ हवा हवाई प्रचार-प्रसार में भाजपा सरकार बड़े-बड़े दावे कर स्वयं की पीठ थपथपाने का काम कर रही है ।
पूर्व में बनी सड़कों,इमारतों का लोकार्पण करके अपना तमगा ऊंचा कर रही है । युवा बेरोजगार हैं गौ सेवा के नाम पर किसानों की फसलें उजड़ रही हैं । स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत तो स्वच्छ नहीं हुआ किंतु इस अभियान के क्रम में भाजपा के नुमाइंदे स्वच्छता के धन से अच्छा खासा लाभ उठा रहे हैं । जो भोली भाली जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं ।
अधिकार सेना पार्टी आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी । लोगों में जागरूकता पैदाकर समाज कल्याण के साथ ही युवाओं को रोजगार देने,क्षेत्र के विकास कार्यों, शिक्षा के लिए पार्टी काम करेगी । पार्टी सभी को न्याय व समान भागीदारी निभाने का कार्य करेगी ।
इस मौके पर रवि प्रकाश निषाद जिला अध्यक्ष,धर्मेंद्र निषाद जिला उपाध्यक्ष,सूर्य प्रकाश बाजपेई,निधि तिवारी,प्रदीप निषाद जिम ट्रेनर,श्यामू विश्कर्मा,बाबू सिंह प्रधान,बृजेश निषाद प्रधान ,संदीप निषाद,मनोज दीक्षित,चंद्रशेखर निषाद प्रधान,कार्यक्रम आयोजक ग्राम प्रधान शिवबाबू निषाद,अमृत लाल पूर्व प्रधान, राम बाबू निषाद आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।