
बिन्दकी : जनपद फतेहपुर के बिन्दकी कोतवाली में “बीहड़ का बागी” वेब सीरीज फ़िल्म के एक्टर दिलीप आर्या ने सैनिटाइजर,मास्क,दस्ताने,विटामिन सी की गोलियां बांटी ।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो यह सारा वितरण कार्यक्रम राजनीतिक व फ़िल्म जगत से हटकर समाज सेवा के भाव से उनके द्वारा किया जा रहा है ।
“बीहड़ का बागी” वेब सीरीज से मुझे विश्व में एक नई पहचान मिली है । आज मेरी बीहड़ का बागी वेब सीरीज सिर्फ देश मे ही नहीं बल्कि पूरे विश्व मे देखी जा रही है ।बहुत ही कम समय मे उपलब्धि के लिए मैं अपने सभी फैन का बहुत शुक्र गुजार हूँ । कोरोना काल के बाद मेरी नई फिल्म नौ बटे दो भाग दो जिसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है ।
जिसकी शूटिंग कोरोना काल खत्म होने के बाद शुरू होगी । इस मौके पर आनन्द प्रकाश दीक्षित सूचना प्रौधोगिकी मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली, विजय नारायण शिक्षक ,नागेन्द्र द्विवेदी,जादूगर अरविन्द कुशवाहा आदि कई लोग उपस्थित रहे ।