
फतेहपुर । ब्लॉक संसाधन केंद्र मलवा में प्रातः 10:30 बजे से मलवा विकास खण्ड के सभागार में सभी शिक्षक संकुलों की बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह मलवा के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुयी । जिसमे स्कूल प्रोफाइल,टीचर प्रोफाइल,स्टूडेंट प्रोफाइल पर समझ विकसित की गयी ।
स्टूडेंट प्रोफाइल की डाटा एंट्री अपडेटशन की गहन समीक्षा की गयी एवं समस्या का निदान भी किया गया । रिपोर्ट मॉड्यूल के अंतर्गत डाटा वेरिफिकेशन रिपोर्ट की समीक्षा एवं समस्या का निदान किया गया । संकुल शिक्षकों से उनके आवंटित विद्यालयों के संबंध में विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा करके खराब प्रदर्शन/न्यून प्रगति वाले संकुल शिक्षक के उत्तरदायित्व बोध कराया कराया गया ।
ततपश्चात 1:30 बजे से विकास खण्ड सभागार मलवां में सभी प्रधानाध्यापक/इंचार्ज प्रधानाध्यापक की बैठक सम्पन्न की गयी ।
नवीन सत्र में नामांकन लक्ष्य कों पूर्ण करना है डी०बी०टी० के अंतर्गत आधार प्रमाणीकरण और सीडेड कराये जाने की समीक्षा की गयी ।
यु डायस पोर्टल पर विद्यालय के तीनो मॉड्यूल भरे जाने की स्थिति व प्रगति की समीक्षा की गयी नव भारत साक्षरता के अंतर्गत 15 आयुवर्ग के निरक्षरों के प्रगति NILP की समीक्षा की गयी निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से एसएसमेंट की समीक्षा की गयी ।
समर्थ ऐप,स्कूलों में प्रिंट रिच सामग्री,कायाकल्प,निपुण लक्ष्य, सक्रिय पुस्तकालय,निपुण तालिका,संदर्शिका का प्रयोग,गणित, विज्ञान किट का प्रयोग,संचारी रोग,अन्य बिन्दुओ पर समीक्षा एवं समाधान किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ एकेडमिक रिसोर्सपरसन डॉ सुनील कुमार तिवारी ने किया । एल एल एफ से मुनीश एवं सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक,इंचार्ज,संकुल शिक्षक उपस्थित रहें ।