
लखनऊ । पार्थ अधांत सेक्टर-7 गोमती नगर विस्तार स्थिति शिव मंदिर में तीसरे बड़े मंगल मे सुन्दर काण्ड का आयोजन आर०डब्लू०ए० की अध्यक्ष डॉक्टर रंजना सिह के नेतृत्व में मंन्दिर में सुन्दर काण्ड का पाठ कराया गया । इसके उपरांत विशाल भंन्डारे का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया । भंन्डारा शाम तक प्रभू की इच्छा तक चलता रहा इस अवसर पर निमेश कुमार डॉ० योगेन्द्र व्दिवेदी,केपी सिंह,गिरीश कुमार खरे,अजय कुमार श्रीवास्तव,डॉ० ए के श्रीवास्तव,राजेश कुमार श्रीवास्तव,कमलेश राठौर,एच०एन० सिंह अंकुर खरे, श्रीमती शोभा सिंह, पकंजू ञिपाठी,कमलेश सिंह,शुति ञिपाठी,सरिता ञिपाठी,विनय वर्मा विनोद दुबे,विनीता निगम,पदमजा मिश्रा, डी के सिंह,एच०एस० चौधरी,हर्षिता,उज्जवल बनर्जी,सुनील सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।