
लखनऊ । हजरतगंज स्थित अस्मा हुसैन इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी आईएफपी द्वारा कल्चर एग्जिबीशंस का आयोजन किया गया । अवध के खूबसूरत फैशन डिजाइनर लहंगे घाघरा चोली सेहरा आध्यात्मिक तकनीकों द्वारा जो कि लखनऊ की शान ए अवध कहीं जाने में डिजाइनिंग है । विलुप्त हो गई थी । उसको दोबारा से रिप्रेजेंट किया गया इस प्रदर्शनी में आप नया संग्रह भी देख सकते हैं प्राचीन वस्त्र और परिधानों जिनके बारे में केवल कहानियों में बात की जाती है । अवधी ज्वेलरी को भी प्रकाशित प्रकाशित किया गया आसमा हुसैन फैशन हाउस अट्ठारह जून तक फैशन हाउस हजरतगंज ने प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है ।