
कानपुर । भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष करोड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत और हमारे पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी बाजपेई कि जयंती सरसौल ग्राम सभा में सभी बूथ अध्यक्षों के द्वारा मनाई गई जिसमे सरसौल ग्राम सभा के रामपुर और रामनगर में पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर समस्त राहगीरों को मिष्ठान वितरित किया गया ।
जिसमें भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रानू शुक्ला ने बताया की स्व अटल बिहारी वाजपेई भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री थे । यह पहले 16 में से 1 जून 1996 तक तथा फिर 1998 में और फिर 19 मार्च 1999 से 22 में 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे वह हिंदी कवि पत्रकार एवं एक प्रखर वक्ता थे । वह भारतीय जन संघ के संस्थापकों में एक थे और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे उन्होंने लंबे समय तक राष्ट्र धर्म पत्र और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावनाओं से और तुरंत अनेक पत्र पत्रिकाओं का संपादन भी किया । जिसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलेश द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रानू शुक्ला बूथ अध्यक्ष वासुदेव दिवेदी जी बूथ अध्यक्ष अनूप पाल बूथ अध्यक्ष संतोष कोरी बूथ अध्यक्ष कार्य वाहक अश्मित पाल विजय शंकर हर्षित दीक्षित सिद्धार्थ विक्रम अनूप शुक्ला सुनील सविता श्री श्याम बाबू तिवारी ऋषभ द्विवेदी मनोज पासवान शिवकुमार पासवान राधेश्याम द्विवेदी राकेश सारस्वत सिद्धनाथ तिवारी अमन त्रिवेदी राज कुमार सक्सेना रामस्वरूप पासवान सियाराम निषाद राम शंकर कृष्णा क्षेत्र पंचायत सदस्य देवनारायण राजेंद्र कश्यप राम प्रकाश सुरेश चंद्र महामंत्री रामसिंह शिवम तिवारी शिवम सिंह मेराज अहमद बजरंगबली राज दीप सुशील बालकृष्ण अजीत शिबू लकी आज प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।