
कानपुर : आज बंसत पंचमी के शुभ अवसर पर भाजपा के महराजपुर विधान सभा के प्रत्याशी सतीश महाना के केन्द्रीय कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह हरजिंदर नगर मे किया गया ।
जिसमे मुख्य रूप लल्लू पंडित व विनोद शुक्ला ने मंत्रोच्चारण किया ।
भारतीय जनता पार्टी के महराजपुर विधान सभा के प्रत्याशी
सतीश महाना ने कहा की भाजपा के शासन काल मे विकास की गंगा बह रही है। ।
उत्तर प्रदेश मे जितना विकास पिछले 5 वर्ष मे हुआ है । उतना 50 वर्ष मे नही हुआ है । गरीबो को मुफ्त राशन, आवास शौचालय की सौगात मिली है ।
इस समारोह मे प्रमुख रूप से बिट्टू महाना,राजीव महाना , मनोज सेगर,उपसभापति कैलाश पाण्डेय,अभिताब पाण्डेय, दिनेश मिश्रा शास्त्री,नन्दू शुक्ला,सुमित बघावन,भारत गुजराल, सोनू बाबा,अमित साहू,सर्वेन्द सराफ,शिव प्रताप सोनी,विनय मिश्रा रानू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।