
– महिला मतदाताओं के लिए स्थापित किए गए सखी बूथ ।
– वोटर सेल्फी प्वाइंट व फीडिंग रूम भी बनाए गए ।
फतेहपुर : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पुलिस व अर्धसैनिक बलों के साथ प्रशासन पूरी तरह से तैयार है । पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों को रवाना किया गया । क्षेत्रीय पुलिस थानों को भी जहां अलर्ट कर दिया गया है । वहीं बाहर से आए अर्धसैनिक बलों व पुलिस बलों के खाने पीने की चाक चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं । आज मंगलवार को सारा दिन तैयारी में जिला प्रशासन जुटा रहा ।अगले दिन बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना हैं । सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हो जाएगा जो 6:00 बजे तक जारी रहेगा । महिलाएं अधिक से अधिक आसानी से मतदान कर सकें इसके लिए कई मतदान केंद्रों में सखी बूथ भी बनाए गए हैं । जिसमे वोटर सेल्फी प्वाइंट तथा शिशु स्तनपान की भी व्यवस्था की गई है ।
कल 23 फरवरी बुधवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन लगातार मंगलवार को सारा दिन तैयारी में जुटा रहा । महिलाएं अधिक से अधिक मतदान कर सकें इसके लिए कई स्थानों पर सखी बूथ बनाए गए हैं ।
बिंदकी नगर के तहसील रोड स्थित होली चिल्ड्रन जूनियर हाई सेकेंडरी स्कूल में भी सखी बूथ बनाया गया । जिसमें मतदाता के लिए वोटर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जिसमें मतदान करने के बाद पोर्टल सेल्फी भी ले सकेंगें । सोशल मीडिया में वायरल कर सके ताकि अधिक से अधिक लोग भी प्रेरित हों और अधिक से अधिक मतदान करें वहीं महिलाओं के लिए अलग फीडिंग रूम की व्यवस्था की गई है ताकि महिलाएं बच्चों का स्तनपान करा सकें । महिलाओं के बैठने के लिए भी फीडिंग रूम में व्यवस्था की गई है ।
भारी संख्या में पुलिस व अर्धसैनिक बल तैनात कल 23 फरवरी बुधवार को होने वाले चतुर्थ चरण के विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है इसी के तहत बड़ी संख्या में पुलिस बल व अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है । इसी के चलते आज मंगलवार को छह कंपनी सीआरपीएफ तथा तीन कंपनी गोवा पुलिस व इसके अलावा एक कंपनी होमगार्ड की भी आई है ।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 101 मतदान केंद्रों के 167 बूथों में यह सीआरपीएफ तथा गोवा पुलिस के अलावा होमगार्ड तैनात रहेंगे । उन्होंने बताया की बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के अलावा यह फ़ोर्स जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र तथा अयाह साह विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों तक ड्यूटी में तैनात रहेंगे ।
गड़बड़ी की तो होगी कार्रवाई
विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए 11 क्लस्टर मोबाइल तथा दो क्यूआरटी मोबाइल टीम दौड़ती रहेंगी । विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान इनमें चलने वाला फोर्स तथा पुलिस बल लगातार दौड़ता रहेगा और यदि कोई गड़बड़ी करता पाया गया तो तुरंत ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।