
लखीमपुर खीरी : बलिया में निर्दोष पत्रकारों को फंसाए जाने और उन पर एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजने की मुहिम में आज ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष आमिर इकबाल खान के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी के जिला अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह को बलिया के निर्दोष फसाए गए पत्रकारों की रिहाई के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन पत्र सौंपा । आईना की लखीमपुर इकाई ने बलिया के पत्रकारों पर फर्जी मुकदमों को हटाते हुए उनकी रिहाई की मांग की है । उन्होंने कहा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों का सच्चाई लिखने पर उत्पीड़न किया जा रहा है । जिसकी हम सभी निंदा करते हैं । हम सभी सरकार और शासन से मांग करते हैं कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ।
जिलाधिकारी से मिलने वालों में ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर एसोसिएशन आईना के जिला अध्यक्ष,आमिर इकबाल खान, जिला संयोजक अखलाक अहमद खान,सिया राम गौड़,जितेंद्र सिंह,माजिद खान ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया ।