
बिन्दकी/फतेहपुर । नगर पालिका परिषद बोर्ड के बैठक में कुल 20 करोड़ 1 लाख 81 हजार तथा ₹500 का बजट पेश किया गया । जिसमें विभिन्न प्रकार की विकास से संबंधित कार्य योजनाएं बताई गई । कई सभासदों ने नगर की स्ट्रीट लाइट नाली खड़ंजा जल निकासी की समस्याएं बताएं । इस मौके पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने कहा कि जिन वार्डों में समस्याएं हैं उनका लगातार निस्तारण कराने का काम किया जा रहा है ।
गुरुवार को नगर के मुगल रोड स्थित बिंदकी नगर पालिका परिषद भवन में नगर पालिका बोर्ड की एक बैठक हुई । बैठक में सर्वसम्मति से 20 करोड़ एक लाख 81 हजार तथा ₹500 का प्रस्ताव पास किया गया ।
बताया गया है कि इस बजट में नगर की नाली खड़ंजा स्ट्रीट लाइट तथा सीसी मार्ग की समस्याएं हल होंगी जिन स्थानों पर पेयजल की समस्याएं हैं वहां की समस्याएं हल करने का काम किया जाएगा । नगर पालिका परिषद के सभासद रामजी गुप्ता ने नगर की नाली खड़ंजा तथा स्ट्रीट लाइट की समस्या उठाई । जहां जहां यह समस्या है वहां का निस्तारण किया जाए । सभासद अनीस डायमंड ने कहा के जल निकासी की समस्या लंबे समय से जल निकासी की समस्या हल कराने का काम किया जाए ।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर नगर,पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी निरूपमा प्रताप,प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला,सफाई पर्यवेक्षक धर्मेंद्र यादव सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।