
फतेहपुर । तालाब पर किए गए अतिक्रमण पर राजस्व विभाग द्वारा बुलडोजर चलाया गया । जिसके चलते हड़कंप मचा रहा । इस मामले में राजस्व विभाग की टीम ने कहा कि जहां-जहां भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है । वहां का अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा ।
गुरुवार को मलवां विकासखंड के तेंदुली गांव में राजस्व विभाग की टीम द्वारा तरारी क्षेत्र में किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया और तालाब के अतिक्रमण को हटवाने का काम किया गया । इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा । मौके पर ग्रामीण मौजूद रहे ।
इस मामले में राजस्व विभाग के लेखपाल भान सिंह के अलावा रणवीर सिंह यादव मौजूद रहे ।
लेखपाल भान सिंह ने कहा कि सरकार के आदेशों के अनुसार जहां जहां पर भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा है । उनको हटाने का काम किया जा रहा है और यह अभियान लगातार चलता रहेगा जिसके चलते सरकारी जमीन खाली कराए जाने का काम तेजी से चल रहा है ।