
फतेहपुर । विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में गौवंश आश्रय स्थल, गठित जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन समिति की बैठक सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि गौवंश आश्रय स्थल में गौवंशो की सेहत पर सुधार किया जाए,इसकी सतत निगरानी रखे । गौवंशो को नियमित संतुलित आहार दिए जाने कि फ़ोटोग्राफ्स भी प्रातः एवं सांयकाल उपलब्ध कराई जाए । गौवंशो के सेहत सुधार के कार्य मे शिथिलता क्षम्य नही होगी । इस कार्य को संवेदनशीलता के साथ सम्पन्न कराये । उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी को निगरानी के लिए दो से अधिक गौशाला नही दिया जाए । इसके लिए विकास खंडवार तैनात चिकित्सको की ड्यूटी लगायी जाए । गौवंशो के स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराए ताकि उनके सेहत में लगातार सुधार आ सके ,गौशालाओ में गौवंशो के लिए हरा चारा (नेपियर घास) की चिन्हित जमीनों पर हरे चारे की बुवाई करायी जाए जिससे कि गौवंशो के लिए हरे चारे की कमी न हो सके । जिन गौशालाओ में उपचार गृह अभी तक नही बने है नियानुसार कार्यवाही करते हुए बनवाये । उन्होंने गौशालाओ में भूषा, दाना, पशु आहार, पानी आदि की उपलब्धता की समीक्षा की ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी खागा,परियोजना निदेशक डीआरडीए,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,डीसी मनरेगा,खंड विकास अधिकारी, प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।