
लखनऊ । व्यापारी आंदोलन के दौरान पुलिस गोली से शहीद हुए हरीश चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में प्रेरणा दिवस के रूप में भव्यता के साथ आयोजित किया सभी जनपदों में हरीश चंद्र अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करते हुए स्थानीय व्यापारियों को सम्मानित किया गया ।
राजधानी लखनऊ में “प्रेरणा दिवस” कार्यक्रम अमीनाबाद हनुमान मंदिर स्थित हरिश्चंद्र अग्रवाल की प्रतिमा के निकट ही आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने की इस अवसर पर हरीश चंद्र अग्रवाल की पत्नी श्रीमती गीता देवी अग्रवाल उनके पुत्र अनिल एवं आशीष अग्रवाल एवं पुत्री भी उपस्थित रहे ।
“अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि हरीश चंद्र अग्रवाल की शहादत देशभर के व्यापारियों को एकजुट करने का संकल्प है” और आज इस “प्रेरणा दिवस” के अवसर पर “प्रदेश में 1008 व्यापारियों” को विभिन्न जनपदों में सम्मानित गया है ।
जिन्होंने अपने प्रेरणादायक कार्य से व्यापारियों को एकजुट करने का कार्य किया है ।
प्रेरणा दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पूरे व्यापारी समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए हरीश चंद्र अग्रवाल की शहादत नीव का पत्थर है । आज जो व्यापार मंडल की शक्ति है । उस शक्ति को बढ़ाने का काम हरीश चंद्र अग्रवाल की शहादत ने किया था । उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में व्यापारी आज हरीश चंद्र अग्रवाल को याद कर रहा है ।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप अग्रवाल,राष्ट्रीय मंत्री एवं लोहा व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के संयोजक रिपन कंसल,प्रदेश मिडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी ,जावेद बेग,आकाश गौतम,सुरेद्र मोदी,अश्वन वर्मा,अनुज गौतम,महिला की प्रदेश अध्यक्ष अनिता जायसवाल,उपाध्यक्ष नवीन भसीन,महामंत्री एकता अग्रवाल,संजय गुप्ता प्रमुख रहे ।
राजधानी लखनऊ के सम्मानित होने वाले प्रेरणादाई व्यापारियों में राजीव कक्कड़,जितेन्द्र कन्नौजिया,आर.के मिश्रा,महेंद्र सिंह ,मलखान सिंह,दिपेश गुप्ता,माली अशोक सैनी,राजेश गुप्ता, अजीत गुप्ता,संजय गुप्ता,वीरेंद्र कुमार,ललित सक्सेना,राकेश मिश्रा,हरीश मलानी,सुरेश चन्द्र अग्रवाल,मो.नसीम,गोल्डी सिंह ,मर्दुला भार्गव,कमलेश सिंह,राजू साहू,संजय अग्रवाल,एस. ओ.चेन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे ।
प्रेरणा दिवस समारोह में उपस्थित रहने वाले प्रमुखपदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष नुजहत खान,संजय सोनकर,मोहम्मद सालीम, आदर्श अग्रवाल,शुभम मौर्या,आसिम चंद्रा,उमेश कुमार अग्रवाल ,अंशु सिंह,महेश साहू दद्दू,अरविन्द्र गुप्ता,मुन्ना लाल कन्नौजिया,अशोक कुमार गुप्ता राकेश मिश्रा,फुरकान कुरैशी, अमरजीत कुरील,अवधेश सोनकर,मनीष अग्रवाल किशोर विश्वकर्मा, राजू साहू,नवीन गुप्ता,चेतन प्रजापति,विनोद चतुर्वेदी, राजीवरतन सिंह अरुण तिवारी,मोहम्मद आमिर,विमल गर्ग,शब्बीर अहमद, पिंटू वर्मा,उमेश गुप्ता, राज बहादुर सिंह ,सिराज अहमद,वंशी लाल,वेद प्रकाश तिवारी,बीनू मिश्रा, कजरा निगम प्रमुख रूप से शामिल रहे ।