
फतेहपुर । आज उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम व उपपुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह मलिक की मौजूदगी में थाना बकेवर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम व उपपुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह मलिक ने विभिन्न ग्रामों से आए फरियादियों की शिकायतों को सुन कर शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया ।
ग्राम हरदासपुर मजरे जगदीशपुर बकेवर के आदर्श तालाब को कब्जामुक्त कराकर अवैध रुप से पड़े घूरों को हटाने का हल्का लेखपाल नरेश को उपजिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम ने निर्देशित किया ।
ग्राम रुसी में रास्ता विवाद को मौक़े नायब तहसीलदार, लेखपाल को पुलिस से सहयोग लेकर निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया ।
समाधान दिवस में कुल 10 शिकायतें आई । जिसमें 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया । कुल शिकायतों में 09 राजस्व की व 01 शिकायत पुलिस से सम्बंधित थी ।शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु लेखपाल व थाना पुलिस को निर्देशित किया ।
इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक हितेंद्र पाल सिंह, उप निरीक्षक प्रकाश दोहरे,उपनिरीक्षक विजय नारायण तिवारी, चौकी प्रभारी मुसाफा उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल अजय कुमार पाण्डेय,हेड कांस्टेबल यासीन खां,मुंशी मयंक द्विवेदी,महिला कांस्टेबल ललिता,लेखपाल अजीत कुमार वर्मा, लेखपाल राजेश कुमार,लेखपाल दया सागर,लेखपाल नरेश सिंह ,लेखपाल शिव राम व लेखपाल दयाराम मौजूद रहे ।